राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 जून। ‘मेरे गर्लफ्रेंड से बात करता है’ कहकर नारियल काटने के धारदार लोहे के औजार से हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त औजार को जब्त किया।
मिली जानकारी के अनुसार 14 जून को रात्रि करीबन 12.30 बजे आरोपी सागर पटेल उर्फ तोरण निवासी ठेठवारपारा डोंगरगढ़ द्वारा ठेठवारपारा डोंगरगढ़ शिव मंदिर के पास आहत रजनेश कंडरा निवासी कंडरापारा डोंगरगढ़ को तू मेरे गर्लफ्रेंड से बात करता है, कहकर मां-बहन की अश्लील गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर एक लोहे के नारियल काटने के धारदार चाकू से वार कर चोट पहुंचा दिया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
रिपोर्ट पर थाना डोंगरगढ़ में अप.क्र. 291/2025 धारा-296, 351(2), 118(1) बीएनएस का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। घटना बाद से फरार आरोपी सागर पटेल उर्फ तोरण 19 साल निवासी ठेठवारपारा डोंगरगढ़ का पता तलाश कर हिरासत में लेकर आरोपी से घटना में प्रयुक्त एक लोहे के नारियल काटने के धारदार चाकू को जब्त कर आरोपी को धारा-296, 351(2), 118(1) बीएनएस एवं 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत 15 जून को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।


