राजनांदगांव

निजी व सरकारी स्कूलों के खुले पट बच्चों में दिखा स्कूल आने का उत्साह
16-Jun-2025 3:58 PM
निजी व सरकारी स्कूलों के खुले पट बच्चों में दिखा स्कूल आने का उत्साह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 16 जून। डेढ़ माह के ग्रीष्मकालीन अवकाश के  बाद आज 16 जून से निजी और सरकारी स्कूलों के पट खुल गए हैं। पहले दिन सुबह से ही स्कूली बच्चों में उत्साह देखा गया। इसके अलावा पालकों में भी बच्चों को स्कूल पहुंचाने होड़ मची रही। नए शिक्षा सत्र के प्रारंभ होने के साथ ही गणवेश और पाठ्यपुस्तकों की खरीदी भी शुरू हो गई है। पहले दिन निजी और सरकारी स्कूल के बच्चों का शाला पहुंचने पर स्वागत किया गया। इसके अलावा बच्चों ने शिक्षा के मंदिर में कदम रखने से पूर्व मन लगाकर पढ़ाई करने ईश्वर से कामना भी की।

राजनांदगांव शहर के शासकीय प्राथमिक शाला बसंतपुर में शिक्षा के नए सत्र के पहले दिन स्कूली बच्चों के शाला पहुंचने पर उनका गुलाल से टीका लगाकर व मुंह मीठा कराकर स्वागत-सत्कार किया गया।  बच्चों का स्वागत कर उन्हें गणवेश भी वितरण किया गया। स्कूली बच्चे भी शाला पहुंचकर उत्साहित नजर आए। वहीं बच्चों में सहपाठियों के साथ उछलकूद कर अपने ग्रीष्मकालीन छुट्टियों को लेकर आपसी चर्चा की। इसके अलावा शाला समय तक पढ़ाई के साथ  खेलकूद का आनंद उठाया। स्कूल में स्कूली बच्चों का एडमिशन शुरू हो गया है। आगामी सप्ताह तक और भी बच्चों के एडमिशन से बच्चों की संख्या में इजाफा होगा। स्कूली बच्चे आज पहले दिन स्कूल पहुंचकर अपने सहपाठियों के साथ मस्ती और पढ़ाई का आनंद उठाया।

गणवेश और पाठ्यपुस्तक की खरीदी शुरू

शिक्षा सत्र प्रारंभ होने के साथ ही स्थानीय बाजार में पाठ्यपुस्तक और गणवेश की खरीदी के लिए हलचल तेज हो गई है। स्थानीय बाजार के बुक डिपो में स्कूली बच्चे पुस्तकें और कापियों की खरीदी करने पहुंचने लगे हैं। वहीं कपड़ों की दुकानों में गणवेश की खरीदी के लिए भी पहुंच रहे हैं। स्कूली जूतों की खरीदी करने भी लोग अपने बच्चों को खरीदी करवाने पहुंचने लगे हैं। वहीं कुछ दुकानों में भीड़ होने से लोग अन्य दुकानों की ओर भी रूख करते देखे गए। हालांकि पाठ्यपुस्तक और गणवेश की दुकानों में आगामी कुछ दिनों तक भीड़ का नजारा बने रहने की संभावना है।

 

सुबह सडक़ों में दिखी स्कूली ऑटो रिक्शा व बसें

ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद शिक्षा सत्र के पहले दिन स्कूली बसों और ऑटो रिक्शा फिर से सुबह और दोपहर के समय शहर के भीतरी मार्गों में दौड़ती नजर आई। हालांकि स्कूली बच्चों को जहां बस और ऑटो पकडऩे में होड़ मची रही। वहीं बच्चों के पालकों में हड़बड़ी मची रही। हालांकि स्कूली बच्चों में स्कूल पहुंचने का उत्साह भी नजर आया।

आगामी दिनों खुलेंगी कुछ निजी स्कूलें

गर्मी को देखते हुए शहर सहित जिले के कुछ निजी स्कूल प्रबंधन द्वारा 16 जून के बजाय आगामी दिनों में शाला प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया है। उल्लेखनीय है कि एक मई से शुरू हुई ग्रीष्मकालीन छुट्टी 15 जून को समाप्त हो गई है। जिसके बाद कुछ निजी और सरकारी स्कूलों में नए सत्र की पढ़ाई शुरू करने 16 जून को स्कूलों के पट खुल गए हैं। हालांकि मानसून के सक्रिय नहीं होने से शुरूआती कुछ दिन बच्चों को गर्मी और उमस के बीच स्कूल जाने मजबूर होना पड़ेगा। इधर शाला प्रारंभ करने से पहले रविवार को स्कूलों में तैयारियों अंतिम चरण में थी।


अन्य पोस्ट