राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 जून। मोहला-मानपुर-अं. चौकी जिले में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत शनिवार को ग्राम मोहला स्थित ऐतिहासिक एवं आस्था के केंद्र मां छुरिया देवी मंदिर प्रांगण में विशेष स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में जिला पंचायत अध्यक्ष नम्रता सिंह एवं कलेक्टर तुलिका प्रजापति ने स्वयं भाग लेकर मंदिर परिसर के विभिन्न हिस्सों में श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया।
कार्यक्रम में जिला एवं विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी, स्वसहायता समूह की स्वच्छता दीदियां तथा स्थानीय ग्रामीणों ने मिलकर सामूहिक श्रमदान किया।
सभी ने मंदिर प्रांगण के कोने-कोने को स्वच्छ किया और स्वच्छता के महत्व को समझाते हुए जागरूकता का संदेश दिया। अभियान के माध्यम से केवल स्वच्छता कार्य ही नहीं किया गया बल्कि समाज में स्वच्छता के प्रति सकारात्मक सोच एवं जिम्मेदारी की भावना को भी मजबूती दी गई।
जिला स्तरीय अधिकारीयों -कर्मचारीयों एवं स्वच्छता दीदियों की सक्रिय भागीदारी विशेष रूप से उल्लेखनीय रही जिन्होंने पूरे उत्साह और समर्पण के साथ श्रमदान किया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ भारती चन्द्राकर, एसडीएम मोहला हेमेन्द्र भुआर्य, डिप्टी कलेक्टर दुकालूराम धु्रव, सहायक आयुक्त प्रकाश लहरे सहित सभी विभाग के जिला स्तरीय अधिकारीयों के साथ आम नागरिक उपस्थित थे।


