राजनांदगांव
नांदगांव रेंज के पुलिस अफसरों के साथ डीजीपी गौतम ने की लंबी बैठक, आईजी को रेंज पर विशेष नजर रखने की सलाह
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 जून। पुलिस महानिदेशक अरूण देव गौतम ने अपने पहले प्रशासनिक दौरे में राजनांदगांव रेंज के अफसरों के साथ लंबी बैठक में सख्त पुलिसिंग और अनुशासन पर विशेष ध्यान देने पर जोर दिया। उन्होंने आईजी अभिषेक शांडिल्य को रेंज पर विशेष नजर रखने की सलाह दी। महानिदेशक के रूप में गौतम का राजनांदगांव रेंज में पहला दौरा था।
शनिवार को दोपहर बाद गौतम ने स्थानीय आईजी कार्यालय में सभी पुलिस अधीक्षकों और अन्य अफसरों के साथ लंबी बैठक की। डीजीपी ने रेंज की मौजूदा सामाजिक और राजनीतिक परिस्थिति को लेकर जानकारी ली। आईजी शांडिल्य ने रेंज के संदर्भ में डीजीपी द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब दिया। डीजीपी ने लंबित प्रकरणों की स्थिति को लेकर भी सभी एसपी से जानकारी मांगी। इससे पहले राजनांदगांव पहुंचे डीजीपी को गार्ड ऑफ आनर दिया गया। इसके बाद सभी एसपी ने उनका स्वागत किया।
बैठक में डीजीपी ने शिकायतों पर त्वरित और प्रभावी कदम उठाते कार्रवाई करने के निर्देश दिए। डीजीपी ने महिला सुरक्षा पर भी विशेष सतर्कता बरतने की हिदायत दी। इसके अलावा उन्होंने रेंज के सभी सीमावर्ती क्षेत्रों में गैर कानूनी गतिविधियों पर विशेष कदम उठाने के निर्देश दिए।
डीजीपी ने सीएसपी और सभी एसडीओपी को क्षेत्र में लगातार भ्रमण करते हुए निगरानी करने को कहा। नक्सल मामलों में भी उन्होंने ठोस कार्रवाई करेन और आपरेशन चलाने पर जोर दिया। डीजीपी ने नक्सल क्षेत्रों में सूचनातंत्र को मजबूत करने पर अति आवश्यक कार्य करने का निर्देश दिया। डीजीपी गौतम ने बैठक के बाद पीटीएस में प्रशिक्षणरत महिला आरक्षकों से भेंट कर उनका हौसला अफजाई किया। बैठक में राजनंादगांव एसपी मोहित गर्ग, खैरागढ़ एसपी लक्ष्य शर्मा, मोहला-मानपुर एसपी वाईपी सिंह, कवर्धा एएसपी पुष्पेन्द्र बघेल, नांदगांव एएसपी राहुल देव शर्मा, डोंगरगढ़ एसडीओपी आशीष कुंजाम तथा पुलिस विभाग के रिजर्व इंस्पेक्टर लोकेश समेत अन्य लोग उपस्थित थे।


