राजनांदगांव

सरकार हर योजना में अपना हित देख रही - नीरज
15-Jun-2025 3:50 PM
सरकार हर योजना में अपना हित देख रही - नीरज

राजनांदगांव, 15 जून। शहर कांग्रेस दक्षिण ब्लॉक के महामंत्री नीरज कन्नौजे ने जारी बयान में कहा कि   राज्य में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय नीत भाजपा सरकार और केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीत राजग सरकार सिर्फ और सिर्फ व्यापार चला रही है। उनके इस तरह व्यापारी बनने से व्यापारियों को सडक़ पर आकर भीख मांगने की नौबत आ गई है। उन्होंने कहा कि सरकार हर योजना में जनहित नहीं देखते हुए अपना हित देख रही है। वहीं प्रधानमंत्री से पार्षद तक कोई देश बेच रहा है तो कोई रेत बेच रही है। दिल्ली से छत्तीसगढ़ राज्य संचालित हो रहा है। वहीं मोहड़ वार्ड क्र. 49 में अवैध रेत खनन में सोमनी के तिवारी परिवार का हाथ है। अवैध रेत खनन में पहली बार ग्रामीणों पर लगातार तीन फायरिंग की गई है। इतना बड़ा कांड होने के बाद मौजूदा उप मुख्यमंत्री, गृहमंत्री और राजनांदगांव का प्रभारी होने के बावजूद विजय शर्मा को झांकने तक की फर्सत नहीं है।  श्री कन्नौजे ने कहा कि सरकार का काम दारू बेचना नहीं है, लेकिन बेच रही है  स्कूली शिक्षकों को युक्तियुक्तिकारण के नाम पर बेवजह परेशान कर रही है। जिससे लगभग 80 स्कूल बंद हो गया है। तेंदूपत्ता का व्यापार खुद सरकार कर रही है। ऐसे में तेंदूपत्ता व्यापारियों की दुर्दशा होना स्वभाविक है। वृक्षारोपण और सौंदर्यीकरण के नाम पर लाखों-करोड़ों खर्च किए जाते हैं, लेकिन वास्तविक धरातल पर तस्वीर कुछ और है। देश की रक्षा के संवेदनशील मामले में भी भाजपा राजनीति कर रही है।


अन्य पोस्ट