राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 जून। सहायक विकास विस्तार अधिकारी (एडीईओ) बनने बड़ी संख्या में शिक्षित बेरोजगारों ने रविवार को कड़ी जांच के बाद परीक्षा दी।
उक्त परीक्षा के लिए जिले के शहरी व ग्रामीण इलाकों के 41 स्कूलों व कॉलेजों को व्यापमं द्वारा परीक्षा केंद्र बनाया गया था। उक्त परीक्षा आज एक ही पाली में ली गई। उक्त परीक्षा सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक आयोजित थी। उक्त परीक्षा में शामिल होने के लिए परीक्षार्थियों को परीक्षा से एक घंटा पूर्व आने निर्देशित किया था।
परीक्षा केंद्रों में परीक्षार्थियों को प्रवेश से पूर्व कड़ी जांच के बाद ही प्रवेश मिला। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश के दौरान प्रवेश पत्र तथा मूल पहचान पत्र की जांच से गुजरना पड़ा। परीक्षार्थियों को प्रवेश के दौरान आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस जैसे किसी एक फोटोयुक्त पहचान पत्र की मूल प्रति दिखाना पड़ा। वहीं 10 बजे के बाद परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों में प्रवेश नहीं दिया गया।
इधर परीक्षा केंद्रों के बाहर परीक्षार्थियों के परिजन परीक्षार्थियों का इंतजार करते भी नजर आए। हालांकि दोपहर को परीक्षार्थियों के परीक्षा देने के उपरांत कुछ परीक्षार्थियों के चेहरे पर खुशी की चमक नजर आई। वहीं कुछ के चेहरे पर शिकन भी देखने को मिली।


