राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 जून। सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराने समझाईश व चालानी कार्रवाई खैरागढ़ जिले में शुरू की गई। नियत वाहनों में निर्धारित मापदंडों के साथ चलने हिदात दी गई। 13 जून को लगातार ठेलकाडीह व छुईखदान क्षेत्रांतर्गत सहित जिलेभर में वृहद स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार यातायात पुलिस खैरागढ़ द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के प्राप्त दिशा-निर्देशानुसार होने वाली सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाने नित नए प्रयोग के साथ ही आमजनों के बीच जाकर लोगों की जानमाल की रक्षा हेतु जागरूकता का कार्यक्रम निरंतर चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में 13 जून को ठेलकाडीह थाना के मुख्य बाजार चौक व 14 जून को छुईखदान थानांतर्गत मुख्य चौराहा जयस्तंभ, बस स्टैंड में वाहन चालकों की वाहनों के दस्तावेजों की जांच किया गया। चेकिंग कर खामिया पाए जाने पर वाहन चालकों को पूर्ण करने समझाइस दिया गया। वाहन चलाते समय वाहन का पूर्ण दस्तावेज जैसे वाहन का बीमा, ड्रायविंग लाइसेंस, पीयूसी फिटनेस, आरसी सहित समस्त दस्तावेजों को रखने समझाईश दिया गया। साथ ही गंभीर सडक़ दुर्घटनाओं की संख्या बढऩे के साथ ही मृत्युदर के बढ़ते आंकडे एक चिंताजनक होने से दुर्घटनाओं को रोकने व मृत्युदर में कमी लाने घायलों को सीपीआर के माध्यम से कृत्रिम सांस देना, गोल्डऩ आवर में घायलों की मदद, वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन कर दोपहिया में हेलमेट, चारपहिया में सीट बेल्ट लगाने, नशे की हालत में वाहन न चलाने, राहवीर (गुड सेमेरिटन) हिट एंड रन, दुर्घटना में घायलों का नगद रहित इलाज के संबंध, आवारा मवेशियों को खुले में नहीं छोडऩे, विशेषकर मालवाहक में यात्री परिवहन न करने, समस्त वाहनों में 1 अप्रैल 2019 के पूर्व के वाहनों में एचएसआरपी नंबर प्लेट अनिवार्य रूप से लगाने समझाइस दिया, जाकर कार्रवाई करते कुल 23 प्रकरण में 13300 रुपए की चालानी कार्रवाई मोटर व्हीकल के अंतर्गत किया गया और यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगा। निर्धारित मापदंड के विरुद्ध चलने वाले वाहन चालकों का नियत धाराओं में कार्रवाई कर लाइसेंस निलंबन की अधिकाधिक कार्यवाही संबंधित परिवहन विभाग को भेजकर की जा रही है।


