राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 जून। चक्रधर कत्थक कल्याण केन्द्र द्वारा शास्त्रीय नृत्य संगीत की विरासत को बढ़ाने के उद्देश्य से पांच दिवसीय नि:शुल्क अखिल भारतीय रायगढ़ कत्थक नृत्य घराना को केन्द्रित कर रायगढ़ की वैभवशाली घराने की बंदिशों और नृत्य संगीत को केन्द्रित कर यह अखिल भारतीय स्तर पर कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है और कार्यशाला के प्रशिक्षक सुप्रसिद्ध नृत्याचार्य डॉ. भगवान दास माणिक महंत ग्वालियर द्वारा रायगढ़ दरबार की दुर्लभ एवं अप्रचलित नृत्य बंदिशो का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है ।
चक्रधर कत्थक कल्याण केन्द्र राजनांदगांव द्वारा इस तरह के आयोजन से कई नई युवा पीढी को अपनी गौरवपूर्ण पंरपरा और संस्कृति से जुडऩे और सीखने का यह सुनहरा अवसर है। कल 15 जून को सुबह 10 बजे से प्रतिष्ठित गुणीजनों की उपस्थिति में प्रो. कल्याण दास महंत के स्मृति में कल्याण संगीत समारोह में अपनी प्रस्तुति देंगे। इस समारोह में आगरा उप्र के घरानेदार संगीतिक परिवार की सुप्रसिद्ध गायिका अर्चना तलेगांवकर गायन की प्रस्तुति देंगी।
इस अवसर पर राजा चक्रधर सिंह के ग्रंथ के नाम से ‘नर्तन सर्वस्वम’ सम्मान से नृत्याचार्य डॉ.भगवान दास माणिक महंत को सम्मानित करेंगे। उक्त जानकारी तुषार सिन्हा ने दी।


