राजनांदगांव

युक्तियुक्तकरण के विवादों और तेज धूप-भीषण गर्मी के बीच 16 से खुलेंगे स्कूल
14-Jun-2025 3:53 PM
युक्तियुक्तकरण के विवादों और तेज धूप-भीषण गर्मी के बीच  16 से खुलेंगे स्कूल

 नए शिक्षण सत्र के शुरूआती दिनों में विद्यार्थियों को झेलनी होगी मौसम की मार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 14 जून। करीब डेढ़ माह की ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद सोमवार 16 जून से सरकारी-गैर सरकारी स्कूलों के पट खुल जाएंगे। युक्तियुक्तकरण से उपजे विवाद और मौसम की मार झलते हुए स्कूलों में नए शिक्षण सत्र के लिए अध्यापन शुरू होगा।

पिछले कुछ सालों से 16 जून से स्कूल खोलने के दौरान भीषण गर्मी और तेज धूप विद्यार्थियों के लिए आफत साबित हो रही है। परिजनों को भी बच्चों की खराब स्थिति देखकर चिंता होने लगी है। जबकि राज्य सरकार से 16 जून के बजाय एक जुलाई से स्कूल प्रारंभ करने की मांग पालक करते रहे हैं। लगातार गर्मी और तेज धूप के कारण जून महीने के मध्य में स्कूल खोलने के सरकारी रिवाज को बंद करने की मांग उठ रही है। वजह यह है कि बारिश से उमस और गर्मी विद्यार्थियों पर भारी पड़ रही है। बच्चों की सेहत को देखते हुए पालक एक जुलाई से स्कूल खोलने पर जोर दे रहे हैं। मौसम के उठापटक के चलते इस दौरान बच्चे पढ़ाई के बीच बीमार हो जाते हैं।

 

बच्चे उल्टी-दस्त की शिकायत तथा बुखार की समस्या में भी घिरे रहते हैं।

अक्सर जून और जुलाई का महीना  बच्चों के लिए बीमारू महीना साबित होता रहा है।

 उधर स्कूलों में विद्यार्थियों के स्वागत की तैयारी भी चल रही है।  डेढ़ महीने से बंद स्कूलों में रंग-रोगन का कार्य और कुर्सी और बेंच का मरम्मत का काम किया जा रहा है। शाला प्रवेशोत्सव के जरिये विद्यार्थियों का स्कूलों में स्वागत किया जाएगा।

 सरकारी फरमान में सत्तारूढ़ दल के जनप्रतिनिधियों को प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में आमंत्रित करने के निर्देश दिए गए हैं। जिला कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास सिंह बघेल को स्कूलों की व्यवस्था को पुख्ता बनाने के निर्देश दिए हैं। अधिकांश स्कूलों में सुविधाओं की कमी को भी दूर करने का निर्देश है।

यहां यह बता दें कि बीते वर्ष भी तेज धूप, उमस तथा गर्मी से त्रस्त परिजनों ने प्रशासन पर स्कूल बंद करने की मांग की थी।

इसके बाद राज्य सरकार ने 16 के बजाय 26 जून से स्कूल खोलने का आदेश जारी किया था। यही मांग फिर से उठ रही है। बहरहाल स्कूलों में दो दिन बाद सोमवार से विद्यार्थियों की शोरगुल और अध्यापन का सिलसिला अगले सत्र के लिए प्रारंभ हो जाएगा।


अन्य पोस्ट