राजनांदगांव
राजनांदगांव, 13 जून। लाल बहादुर नगर क्षेत्र में मुंगलानी रोड में एक महिला को अवैध रुप से शराब बिक्री करने के मामले में पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपिया के पास से 18 पौवा देशी शराब और बिक्री रकम को जब्त किया। वहीं मामले में जुर्म जमानतीय होने पर जमानत मुचलका पर रिहा किया गया
मिली जानकारी के अनुसार जिले में चलाए जा रहे अवैध शराब की बिक्री रोकने की मुहिम पर चिचोला पुलिस चौकी प्रभारी निरीक्षक कृष्णा पाटले के नेतृत्व में पुलिस चौकी चिचोला स्टॉफ 11 जून को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम मुंगलानी रोड में एक किराना स्टोर के पास लाल बहादुर नगर में एक महिला अपने हाथ में एक प्लास्टिक की थैली में अवैध रूप से शराब रखी है, जो अवैध रूप से धन अर्जित करने अवैध शराब बिक्री कर रही है। सूचना पर रेड कार्रवाई कर एक महिला लाल-नीले रंग का थैला पकड़े खड़ी थी। उसका नाम-पता पूछने पर अपना नाम कविता साहू 26 साल निवासी पाथरी लालबहादुर नगर का रहने वाली बताई। तलाशी लेने पर एक प्लास्टिक थैला में रखा 18 पौवा शोले प्लेन देशी शराब व शराब बिक्री रकम 400 रुपए जुमला कीमती 1840 रुपए बरामद कर जब्त कर आरोपी का कृत्य धारा-34(ं1) आबकारी एक्ट का घटित करना पाए जाने से अपराध पंजीबद्व कर आरोपी को गिरफ्तार किया। मामले में जुर्म जमानतीय होने पर जमानत मुचलका पर रिहा किया गया।


