राजनांदगांव

युगांतर में शिक्षकों के लिए कार्यशाला
13-Jun-2025 8:20 PM
युगांतर में शिक्षकों के लिए कार्यशाला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 जून।
युगांतर पब्लिक स्कूल में सीबीएसई द्वारा शिक्षक-शिक्षिकाओं के लिए केपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम इन लर्निंग आउटकम एंड पैडोलॉजी विषय पर एक कार्यशाला आयोजित हुई। कार्यशाला को सीबीएसई की रिसोर्स पर्सन चित्रा वीएस तथा जया सिंह ने संचालित किया। दोनों रिसोर्स पर्सन ने सीबीएसई की कार्यशाला को संचालित करते बारी-बारी से शिक्षकों को  लर्निंग अबजेक्टिव तथा लर्निंग आउटकम को विस्तार से समझाया।
 

उन्होंने कहा कि लर्निंग अबजेक्टिव प्राप्त करने के लिए शिक्षकों को  प्रभावी शिक्षण प्रणाली का प्रयोग करना चाहिए। राष्ट्रीय शिक्षा प्रणाली का भी यह उद्देश्य रहा है कि विद्यार्थीगण अपनी समझ को बढ़ावे। इसके लिए उन्हें पाठ के प्रश्नोत्तर याद करने की अपेक्षा उन्हें समझकर खुद उत्तर लिखने की क्षमता का विकास करना चाहिए। कार्यशाला को रोचकता प्रदान करने बीच-बीच में आकर्षक गतिविधियां कराई गई। विद्यालय के प्राचार्य मधुसूदन नायर ने कहा कि युगांतर द्वारा समय-समय पर इस तरह के रचनात्मक कार्यशाला आयोजित की जाती रहेगी। जिससे शिक्षकगण लाभान्वित हो सके और विद्यार्थियों को भी इसका लाभ मिल सके।
उन्होंने कहा कि लर्निंग आउटकम प्राप्त करने के लिए शिक्षकों को बाल केन्द्रित शिक्षा प्रणाली का प्रयोग करना चाहिए। कार्यशाला की सभी शिक्षकों ने  मुक्त कंठ से सराहना की है। रिसोर्स पर्सन चित्रा वीएस ने भी युगांतर के स्टॉफ  तथा यहां की सुविधाओं की सराहना की है। कार्यशाला की सफलता पर विद्यालय के चेयरमैन अजय सिंगी, अखराज कोटडिया, सेक्रेटरी विनय डड्ढा, दिनेश प्रताप सिंह, हैड मिस्ट्रेस विनीता तिलवानी सहित युगांतर परिवार ने हर्ष प्रकट किया है।


अन्य पोस्ट