राजनांदगांव

भाजपा कुशासन के दुशासन से माफिया हावी- देवांगन
13-Jun-2025 8:04 PM
भाजपा कुशासन के दुशासन से माफिया हावी- देवांगन

गृहमंत्री का प्रभार जिला में अपराध को खुली छूट
राजनांदगांव, 13 जून। विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी गिरीश देवांगन ने मोहड़ में अवैध रेत खनन रोकने के मामले में युवकों पर हुई गोलीबारी को छत्तीसगढ़ सरकार की कुशासन नीति का परिणाम बताते कहा कि मुख्यमंत्री का विभाग खनिज के मामले में जिस प्रकार से गोलीबारी की घटना हो रही है, उससे छत्तीसगढ़ अपराध गढ़ बन गया है।  विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के निर्वाचन मुख्यालय और प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा के प्रभार जिले में भाजपा नेताओं के संरक्षण में एक संगठित माफियाओं की सक्रियता के चलते यह गोलीबारी की घटना हुई है। श्री देवांगन ने कहा कि छग भाजपा की सरकार आने के बाद छत्तीसगढ़ में महाराष्ट्र, झारखंड, बिहार, उड़ीसा राज्य जहां भाजपा की सरकार है, वहां के माफिया छत्तीसगढ़ में सक्रिय हो गए हैं। चाकू-तलवार के बाद गोलीबारी से छत्तीसगढ़ अपराध का गढ़ बन गया है। छग में कानून व्यवस्था की बदहाली जग जाहिर है। भाजपा नेताओं के प्रशासनिक अधिकारियों पर दबाव के चलते कार्रवाई भी नहीं हो रही है। अवैध शराब, नकली होलोग्राम का मामला सामने आने के बाद छुटभैय्यों को पकडक़र वाहवाही लूटने वाले राजनांदगांव में अवैध रेत खनन, परिवहन, भंडारण, मुरूम सहित खनिज के अवैध कारोबार के फलित साम्राज्य पर भी सरकार भ्रष्टाचार की गहरी नींद में है। शिकायतों के बाद भी कार्रवाई नहीं होने से गरियाबंद में पत्रकार पर रेत माफियाओं द्वारा गोली चलाने के बाद डॉ. रमन और गृहमंत्री विजय शर्मा के प्रभार जिले में यह घटना शर्मनाक है।


अन्य पोस्ट