राजनांदगांव

मोहड़ में एमपी के रेत माफियाओं ने चलाई थी गोली
13-Jun-2025 1:01 PM
मोहड़ में एमपी के रेत माफियाओं ने चलाई थी गोली

भाजपा से जुड़े सोमनी के अभिनव तिवारी के खिलाफ भी जांच शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 13 जून। ग्रामीण वार्ड मोहड़ में अवैध  रेत उत्खनन के दौरान ग्रामीणों पर गोली चलाने के बाद फरार आरोपियों तक पहुंचने के लिए पुलिस को अहम सुराग मिले हैं। तस्करों के गुर्गे मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी पुलिस गिरफ्त में होंगे।

इधर तस्करी को व्यवसायिक तरीके से रूप देने के मामले में पुलिस ने भाजपा से जुड़े सोमनी के रहने वाले अभिनव तिवारी उर्फ चीनू महाराज के खिलाफ भी पूछताछ करने की तैयारी कर ली है। वजह यह है कि मौके पर मिले जेसीबी और हाईवा तिवारी के मालिकाना वाले वाहन है। पुलिस का कहना है कि उनके विरूद्ध भी जांच करने की पूरी तैयारी है। चर्चा है कि सोमनी में रेत तस्करी को लेकर एक सुनियोजित योजना तैयार की गई थी।

तस्करों के  साथ मोहड़ घाट में पार्षद संजय रजक और वाहन चालक भगवती निषाद ने बकायदा मौके का मुआयना किया था। मुआयने के बाद जैसे ही रेत उत्खनन शुरू हुआ, उसी दौरान रोशन ठाकुर ने सवाल-जवाब किए। इससे तमतमाए गुर्गों ने उसे पहले लोहे के राड से पीटा। इसके बाद ग्रामीण मौके पर जैसे ही इक_ा हुए गुर्गों ने हवा में 7 से 8 राउंड फायरिंग कर दी। इस बीच रोशन ठाकुर के कान को चीरते हुए गोली बाहर गई। इस घटना से अफरा-तफरी मच गई।

 

बताया जा रहा है कि सोमनी के व्यापारी अभिनव तिवारी का भाजपा में खासा दबदबा है। वह एक पावरफुल नेता के करीबी माने जाते हैं। अभिनव तिवारी का पेट्रो केमिकल के अलावा अन्य खदान में भी उत्खनन का कारोबार है। ऐसे में उसने रेत कारोबार में हाथ आजमाने के लिए मध्यप्रदेश के गुर्गों का सहारा लिया।  बताया जा रहा है कि तिवारी के पेट्रोल पंप में 6 जून को गोलीबारी के आरोपियों के साथ एक लंबी बैठक हुई। वहीं मोहड़ घाट में गुर्गों ने तिवारी के ही जेसीबी और वाहन को किराये में लिया। बताया जा रहा है कि इस पूरे मामले में भाजपा पार्षद संजय रजक को पूरी जानकारी थी और उन्होंने अपराधियों के साथ मिलकर रेत उत्खनन की शुरूआत की थी। इससे पहले ग्रामीणों ने हंगामा खड़ा कर दिया। हालांकि पुलिस ने पार्षद रजक और वाहन चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

रजक भाजपा के पार्षद नहीं - कोठारी

रेत तस्करी के मामले में गिरफ्तार पार्षद संजय रजक को लेकर भाजपा ने पार्टी का पार्षद होने से इन्कार कर दिया है। जिला महामंत्री सौरभ कोठारी ने कहा कि रजक का पार्टी से कोई लेनादेना नहीं है। हालांकि उन्होंने भाजपा में शामिल होने के लिए निकाय चुनाव के बाद आवेदन दिया है। पार्टी ने उन्हें अलग-अलग वजह बताकर प्रवेश देने से मना कर दिया था। कोठारी का कहना है कि तीन माह पूर्व एक बैठक में भी रजक शामिल होने बिना अनुमति पहुंचे थे। बाद में उन्हें बैठक से बाहर निकाल दिया गया। इसके बाद से वह कभी पार्टी के संपर्क में नहीं आए।


अन्य पोस्ट