राजनांदगांव
.jpg)
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 जून। ऑपरेशन जीवन रक्षा के तहत रेल्वे सुरक्षा बल के सीआईबी गोंदिया के निरीक्षक समीर खलखो अपनी जान जोखिम में डालकर एक यात्री की जान बचाने में सफल हुए। दीपचंद्र आर्य मंडल सुरक्षा आयुक्त के मार्गदर्शन में रेल्वे सुरक्षा बल द.पू.म.रेल्वे नागपुर मंडल अपने मुख्य कार्य रेल संपत्ति की सुरक्षा के साथ-साथ यात्रियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी का दायित्व बखूबी निभा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार रेल्वे सुरक्षा बल द्वारा यात्रियों की जान बचाने के लिए चलाए जा रहे आपरेशन जीवन रक्षा के तहत 10 जून को समीर खलखो प्रभारी निरीक्षक अपराध गुप्तचर शाखा गोंदिया और सहायक उप निरीक्षक आरएस बागडेरिया के साथ राजनांदगांव रेल्वे स्टेशन पर अपराधियों की गुप्त निरागनी में थे।
इस दौरान गाड़ी नंबर 07005 चेरला पल्ली से रक्सौल एक्सप्रेस समय 11.07 बजे राजनांदगांव स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 11.05 बजे आई व निर्धारित ठहराव के बाद समय 11.09 बजे प्रस्थान हुई। इसी दौरान एक व्यक्ति चलती गाड़ी में चढऩे के प्रयास में असंतुलित होकर गाड़ी से गिर गया एवं हैंडल पकडक़र लटकते और घिसटते हुए प्लेटफार्म एवं गाड़ी के मध्य आकर अनापेक्षित घटन का शिकार होने ही वाला था कि प्लेटफार्म पर सतर्क खड़े समीर खलखो प्रभारी निरीक्षक रेल्वे सुरक्षा बल अपराध गुप्तचर शाखा गोंदिया द्वारा त्वरित कार्रवाई करते अपनी जान जोखिम में डालकर दौडक़र उक्त व्यक्ति को प्लेटफार्म गाड़ी के बीच आने से पहले ही खींचकर सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। उक्त घटना रेलवे स्टेशन राजनांदगांव में लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई।
निरीक्षक समीर खालखो का यह कार्य सतर्कता, बहादुरी व त्वरित कार्रवाई के सामंजस्य के साथ अति सराहनीय कार्य है। रेलवे सुरक्षा बल/दपूमरे/नागपुर मंडल इस संबंध में यात्रियों को जागरूक करने के लिए लगातार अभियान चला रहा है और यात्रियों की सुरक्षा एवं सहायता के लिए सदैव तत्पर है तथा यात्रियों से अपील करता है कि आपका जीवन अमूल्य है, चलती गाड़ी में चढऩे-उतरने का प्रयास ना करें। इससे बड़ी दुर्घटना घट सकती है और आपकी जान को भी खतरा हो सकता है। साथ ही जीवन रक्षा करने वाले की भी जान को खतरा हो सकता है।