राजनांदगांव

कुलबीर के पिता को दी श्रद्धांजलि
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 जून। प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक बैज 6 जून को शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा के पिता सरदार गुरूचरण सिंह छाबड़ा के निधन पर दिवानपारा स्थित निवास पहुंचकर उनके परिवारजनों से मुलाकात किया। श्री छाबड़ा के पिता गुरूचरण सिंह छाबड़ा के निधन पर शोक श्रद्धांजलि अर्पित कर शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया।
पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि ईश्वर की मर्जी के सामने हम सब नतमस्तक है, उनकी अविस्मरणीय यादों की जानकारी ली।
सीधे व सरल स्वभाव के श्री छाबड़ा के निधन की खबर के बाद प्रदेश के राजनीतिक व गैर राजनीतिक, गणमान्य नागरिक, पत्रकार बंधु श्री छाबड़ा के परिवार से लगातार मिलने पहुंच रहे हैं।
इस दौरान खुज्जी विधायक भोलाराम साहू, डोंगरगढ़ विधायक हर्षिता स्वामी बघेल, पीसी महासचिव शाहिद खान, डॉ. आफताब आलम, मेहुल मारू, रायपुर के पूर्व महापौर प्रमोद दुबे, पीसीसी सचिव अजय अग्रवाल, जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष भागवत साहू, जिपं सदस्य विभा साहू, महेन्द्र यादव, संभागीय प्रवक्ता कमलजीत सिंह पिन्टू, पंकज बांधव, शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष शारदा तिवारी, मोहम्मद यहया, महामंत्री अमित चंद्रवंशी, हनी ग्रेवाल, दक्षिण ब्लॉक अध्यक्ष सूर्यकांत जैन, महेश साहू, अब्बास खान, शेखर वैष्णव, मनीष गौतम, सुरेन्द्र देवांगन, शिशुपाल भारती सहित कांग्रेसजन भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।