राजनांदगांव

विभिन्न प्रजाति के 7 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य
07-Jun-2025 5:54 PM
विभिन्न प्रजाति के 7 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य

आनंद वाटिका में पौधरोपण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 7 जून। नगर निगम द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर आनंद वाटिका में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां महापौर मधुसूदन यादव ने एक पेड़ मां  के नाम कदम का पौधा लगाकर पर्यावरण की रक्षा के लिए शपथ दिलाए।

उन्होंने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस पर ही आज पौधा नहीं लगाना है, बल्कि हर अच्छे दिन पौधे लगाकर उसकी रक्षा करनी है। एक पेड़ मां के नाम लगाने का शासन का उद्देश्य हम सबको भावनात्मक रूप से जोडऩा है। चूंकि मां के नाम पेड़ लगाएंगे तो उसकी रक्षा और कर्तव्य का बोध होगा और उसे हर साल बढ़ते हुए देखेंगे तो जीवन में खुशहाली आएगी और मां का आशीर्वाद मिलेगा। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार हमसे पहली पीढ़ी ने जो पौधे लगाए है, उसका फल हम आज पा रहे है, उसी प्रकार आज हम जो पौधे लगाएंगे उसके लिए हमारी आने वाली पीढ़ी हमको धन्यवाद देगी।

महापौर श्री यादव ने कहा कि हमारा राजनांदगांव शहर हराभरा रहे और पर्यावरण की दृष्टि से बेहतर हो, इस दिशा में हम सब मिलकर काम करेंगे। उन्होंने नागरिकों एवं समाजसेवियों, महिला समूहों से आज के शुभ अवसर पर अपील की है कि अपने घर एवं आसपास तथा रिक्त भूमि में पौधे लगाए और उसकी देखभाल करें, क्योंकि सभी के सहयोग से ही हम पर्यावरण संरक्षण कर सकते हैैं। उन्होंने कहा कि शहर के विभिन्न स्थानों में इस वर्ष लगभग 7 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है, जो बिना जनभागीदारी के संभव नहीं है। अत: आप सब वृक्षारोपण में सहयोग कर पर्यावरण संरक्षण में सहभागी बने।

आनंद वाटिका में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में पारस वर्मा, अतुल विश्वकर्मा, सावन वर्मा, शैकी बग्गा, राजा माखीजा, वर्षा सिन्हा, केवरा राय, शरद सिन्हा, विजय राय, गुरूमुखदास वाधवा, पंकज कुरंजेकर, यूके रामटेके, संजय वर्मा, प्रणय मेश्राम ने बरगद, पीपल, कदम, गुलमोहर, जामुनिया, मोहगनी एवं स्कोथोडिया प्रजाति के 42 पौधे रोपित किए।


अन्य पोस्ट