राजनांदगांव

शिवनगर बुल्स, शंकरपुर फाईटर्स एवं शांतिनगर शूरमा ने जीता मैच
05-Jun-2025 3:06 PM
शिवनगर बुल्स, शंकरपुर फाईटर्स एवं शांतिनगर शूरमा ने जीता मैच

छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 5 जून। रुद्राक्षम वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित की जा रही राजनांदगांव हॉकी लीग प्रतियोगिता के दूसरे दिन तीन मैच खेले गए। पहला मैच शिवनगर बुल्स विरुद्ध गौरीनगर राइजिंग स्टार के मध्य खेला गया। जिसमें शिवनगर बुल्स ने मैच में 4-0 से जीत हासिल की। शिवनगर बुल्स की ओर से अमल चौबे एवं उदित मनी साहू ने 2-2 गोल किए।

दूसरा मैच शंकरपुर फाइटर्स विरुद्ध गवर्नमेंट प्रेस टाइटंस के मध्य खेला गया। जिसमें शंकरपुर फाइटर्स फाइटर्स ने जीत हासिल की। शंकरपुर फाइटर्स कि ओर से तुषार ने दो गोल तथा पीयूष एवं हर्ष ने एक-एक गोल अपने टीम के लिए किए वहीं गवर्नमेंट प्रेस टाइटन्स की ओर से नमन देवांगन, निखिल यादव एवं अभिषेक मंडावी ने एक-एक गोल किए। तीसरा मैच शांतिनगर शूरमा विरुद्ध चिखली ड्रैगन्स के मध्य खेला गया। जिसमे दोनों टीम दो-दो गोल की बराबरी के बाद निर्णय शूटआउट के माध्यम से आया। जिसमें शांतिनगर शूरमा ने जीत हासिल की। शांतिनगर शूरमा की ओर से विवेक यादव ने दो गोल, देवेंद्र मानिकपुरी एवं योगेंद्र यादव ने एक-एक गोल किए तथा चिखली की ओर से अजय यादव ने 2 गोल किए।

रुद्राक्षम वेलफेयर सोसाइटी राजनांदगांव हॉकी लीग के तहत खेले गए दूसरे दिन के मैच के दौरान अतिथि के रूप में अमर लालवानी,  अर्जुन गंगवानी, डॉ. राघव वर्मा,  शिव वर्मा, कन्हैया सुनील साहू, संध्या जोशी,  अनीता पाल, हेमलता प्रजापति, दीपमाला नायडू, नीलम मेश्राम, द्वारका यादव, ब्राम्हनंद चौबे, मंगल सिंग राजपूत, मोनिका राजपूत, विष्णुनन्द चौबे, ललित नायडू, आशुतोष लारिया एवं सुरेश डेकाटे ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया।


अन्य पोस्ट