राजनांदगांव

स्कूल बसों की जांच 12 को
04-Jun-2025 8:28 PM
स्कूल बसों की जांच 12 को

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 जून।
सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार जिला सुरक्षा समिति अंतर्गत एवं स्कूल सत्र शुरू होने के पूर्व स्कूल बस के रूप में पंजीकृत सभी स्कूल बस वाहनों की 16 बिन्दुओं तथा वीएलटीडी एवं पैनिक बटन की जांच 12 जून को सुबह 9 बजे से पुलिस रक्षित केन्द्र राजनांदगांव में की जाएगी। सभी स्कूल बस संचालकों को स्कूल बस एवं वर्दी सहित चालक व परिचालक वर्दी की निर्धारित तिथि, समय एवं स्थान पर उपस्थित सुनिश्चित कराने कहा गया है। नियत तिथि को वाहन जांच हेतु प्रस्तुत नहीं करने पर वाहन अनफिट मानकर ब्लैक लिस्ट की कार्रवाई की जाएगी।
 


अन्य पोस्ट