राजनांदगांव

उन्मुखीकरण सह प्रशिक्षण संपन्न
04-Jun-2025 4:23 PM
उन्मुखीकरण सह प्रशिक्षण संपन्न

राजनांदगांव, 4 जून। जिला पंचायत सीईओ सुरूचि सिंह की उपस्थिति में जिला पंचायत सभाकक्ष में छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान (एनआरएलएम) अंतर्गत गठित महिला स्वसहायता समूहों की उद्यमी सदस्यों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने तथा उनके उद्यमिता विकास हेतु कार्यरत सामुदायिक संवर्गों का एक दिवसीय उन्मुखीकरण सह प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।

 जिला पंचायत सीईओ सुरूचि सिंह ने बिहान योजना अंतर्गत अधिक से अधिक पात्र एवं जरूरतमंद सभी महिला उद्यमियों को परियोजनाओं के तहत लाभान्वित करने के निर्देश दिए।

प्रशिक्षण में बताया गया कि छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 में समूह की उद्यमी महिलाओं को उनके उद्यम विकास हेतु ऋण के रूप में संकुल संगठन के माध्यम से सीआईएफ राशि, बैंकों के माध्यम से इंटरप्राईज फाइनेंस (मुद्रा व स्वयंसिद्धा) एवं एसवीईपी, ओएसएफ, एमईडी परियोजना के तहत सीईएफ राशि के माध्यम से वित्तीय सहायता उपलब्ध कराते हुए लाभान्वित किया जाएगा।

प्रशिक्षण में अधिकारियों द्वारा परियोजनाओं हेतु वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए निर्धारित लक्ष्य, ऋण हेतु पात्रता एवं आवेदन प्रक्रिया तथा ऋण के पुर्नभुगतान हेतु स्वसहायता समूह, ग्राम संगठन, संकुल संगठन स्तर पर प्रबंधन के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में सभी विकासखंडों में कार्यरत एफएलसीआरपी, बीडीएसपी, सीआरपी-ईपी, संकुल संगठन के पदाधिकारी एवं जनपद स्तर के स्टॉफ को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण में जिला पंचायत से डीएमएम पिनाकी डेसरकार, डीपीएम (वित्त प्रबंधन) देवेन्द्र सेन, प्रभारी डीपीएम (आजीविका) सुशील श्रीवास्तव एवं प्रतिभागी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट