राजनांदगांव
पूर्व में गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर कार्रवाई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 जून। नशीली टेबलेट बेचने वाले आरोपी को पुलिस ने बिहार के भागलपुर से गिरफ्तार किया है। बीते 11 मई को डोंगरगढ़ पुलिस ने 200 नग नशीली टेबलेट जब्त किया था। पूर्व में गिरफ्तार आरोपी बिहार के भागलपुर में आरोपी से नशीली टेबलेट खरीदा था।
मिली जानकारी के अनुसार 11 मई को डोंगरगढ़ पुलिस को सूचना मिली कि दंतेश्वरीपारा डोंगरगढ़ में रहने वाला साजन कुमार कनसारा खैराढ़ रोड़ एक पेट्रोल पंप के सामने डोंगरगढ़ में अवैध रूप से नशीली टेबलेट बेच रहा है। सूचना पर डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई करते साजन कुमार कनसारा 35 वर्ष निवासी दंतेश्वरीपारा डोंगरगढ़ स्थाई पता ग्राम सबोर ठठेरीटोला पोस्ट थाना सबोर जिला भागलपुर बिहार को पकडक़र आरोपी से नशीली टेबलेट कुल 20 पत्ता प्रत्येक में 10 नग टेबलेट कुल 200 नग एवं बिक्री रकम 500 रुपए जब्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा- 21(ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
कार्रवाई दौरान आरोपी से पूछताछ करने पर बिहार भागलपुर के ग्राम सबोर के पास एक बस्ती में असलम नाम के व्यक्ति से खरीदना बताया था।
मिली जानकारी के अनुसार प्रकरण की गंभीरता को देखते थाना प्रभारी डोंगरगढ़ जितेन्द्र वर्मा द्वारा आरोपी पता तलाश हेतु एक टीम गठित कर बिहार राज्य भेजी गई, जहां गठित टीम द्वारा आरोपी साजन कुमार कनसारा को नशीली टेबलेट बेचने वाले आरोपी नफीज परवेज उर्फ अक्षय उर्फ असलम 29 साल निवासी फतेहपुर मुकेरीटोला थाना जीरो माईल आद्यौगिक प्रक्षेत्र भागलपुर जिला भागलपुर बिहार को गिरफ्तार कर ट्रांजिस्ट रिमांड में बिहार से लाकर डोंगरगढ़ न्यायालय में पेश किया गया है।


