राजनांदगांव

महापौर रेवाडीह में जनमानस से मुलाकात कर सफाई, पानी के संबंध में चर्चा की
03-Jun-2025 5:40 PM
महापौर रेवाडीह में जनमानस से मुलाकात कर सफाई, पानी के संबंध में चर्चा की

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 जून।
 महापौर मधुसूदन यादव वार्ड निरीक्षण की कड़ी में सोमवार को रेवाडीह पहुंचकर जनमानस से मुलाकात की। साथ ही उनसे पानी व सफाई के संंबंध में चर्चा कर निर्माण संबंधी कार्य के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
महापौर श्री यादव रेवाडीह में पैदल भ्रमण कर जनमानस से मुलाकात की और उनसे साफ -सफाई, पानी, बिजली के संबंध में चर्चा की। उन्होंने स्वच्छता निरीक्षक दीपक श्रीवास्तव से कहा कि ग्रामीण वार्ड को ध्यान में रखकर उचित साफ-सफाई रखने कहा। जिससे संक्रामक बीमारी न फैले। उन्होंने  शासकीय भूमि में रोड के पास अतिक्रमण की शिकायत पर संबंधित को नोटिस जारी करने संबंधित उप अभियंता  तिलकराज को निर्देशित किया।  उन्होंने पेयजल सप्लाई वाले स्थान, हैंडपंप, तालाब के पास भी साफ-सफाई रखने कहा। सुचरू पेयजल के लिए हैंडपंप मरम्मत आदि कार्य भी प्राथमिकता से कराने उपअभियंता अनूप पांडे को निर्देशित किया।
 

श्री यादव प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत निर्माणाधीन आवासों का भी निरीक्षण कर कार्य में तेजी लाने कहा, ताकि हितग्राहियों को इसका लाभ मिल सके। सामाजिक भवन के लिए समाज वालों की मंशानुरूप शासकीय भूमि का चयन करने कहा। रेवाडीह में कालोनी के आसपास पानी निकासी हेतु कच्ची नाली खोदने निर्देश दिए। जिससे पानी निकासी हो सके। उन्होंने स्वच्छता निरीक्षक से कहा कि गंदा पानी एकत्रित न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उप अभियंता भी नाली निर्माण की आवश्यकता को देखकर नाली बनाने प्राक्कलन तैयार करें। निरीक्षण के दौरान पूर्व पार्षद मुकेश ध्रुव सहित निगम का अमला व वार्डवासी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट