राजनांदगांव

बालाघाट के लॉजी में नक्सलियों के मंसूबे को सुरक्षा बलों ने किया नाकाम
02-Jun-2025 11:52 AM
बालाघाट के लॉजी में नक्सलियों के मंसूबे को सुरक्षा बलों ने किया नाकाम

विस्फोटक बनाने का सामान जब्त
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 जून।
मध्यप्रदेश के बालाघाट में सुरक्षा बलों ने रविवार को नक्सलियों के मंसूबे को नाकाम करते जंगल में छुपाए आईईडी बनाने रखे सामग्रियों को जब्त किया। फोर्स ने  बालाघाट जिले के लॉजी थानांतर्गत देवरबेली चौकी के ग्राम नरपी के समीप गढ़ीटिकरा जंगल में सर्चिंग के दौरान दो पत्थरों के मध्य प्लास्टिक कंटेनर में छिपाकर रखे आईईडी बनाने रखे सामग्री को बरामद किया। लॉजी पुलिस अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर मामले को जांच में लिया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने सुरक्षा बलों और आम नागरिकों के जानमाल को नुकसान पहुंचाने के इरादे से विस्फोटक सामग्री जमा किया था, लेकिन सुरक्षा बलों ने एक बार नक्सलियों के मंसूबे को नाकाम कर दिया है। बालाघाट जिले के लॉंजी थानांतर्गत देवरबेली चौकी के ग्राम नरपी के गढीटिकरा जंगल में जवान सर्चिंग कर रहे थे। सर्चिंग के दौरान सीआरपीएफ के जवानों ने नक्सलियों द्वारा डंप कर आईईडी बनाने जमा की गई साम्रग्री को बरामद किया। 

 

बताया गया कि नक्सलियों ने जंगल में दो पत्थरों के बीच प्लास्टिक कंटेनर में विस्फोटक सामग्री को छिपाकर रखा था। जवानों को कंटेनर संदेहास्पद लगने पर टीम ने कंटेनर को चेक किया। जिसमें आईईडी बनने की सामग्री जैसे इलेक्ट्रिक वायर, ट्रिप वायर, केमिकल रेड, ऑक्साइड, पोटेशियम परमैंगनेट और ग्लिसरीन आदि सामान शामिल थे। इसके बाद लांजी पुलिस ने अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया है। इधर नक्सल सामग्री बरामद करने के बाद सीआपीएफ के जवानों ने सर्चिंग तेज कर दी।


अन्य पोस्ट