राजनांदगांव

लोकार्पण व शिलान्यास में विस अध्यक्ष हुए शामिल
01-Jun-2025 8:57 PM
लोकार्पण व शिलान्यास में विस अध्यक्ष हुए शामिल

रमन ने की आम नागरिकों से मुलाकात
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 जून।
विधानसभा अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह शनिवार को अपने एक दिवसीय प्रवास पर राजनांदगांव विधानसभा में पहुंचकर अलग-अलग आयोजनों में शामिल हुए।
मिली जानकारी के अनुसार विस अध्यक्ष डॉ. सिंह शनिवार को दोपहर 12 बजे देवादा स्थित संचिता लॉन पहुंचकर भाजपा नेता विनोद लुल्ला के सुपुत्र नैतिक का यज्ञोपतित कार्यक्रम में शामिल हुए। तत्पश्चात डॉ. सिंह गौरवपथ स्थित आडिटोरियम में पंजीयन विभाग की 10 क्रांतिकारी परिवर्तित योजनाओं की जानकारी ली। इसके बाद डॉ. सिंह सिंघोला में सुशासन तिहार के समापन शिविर में पहुंचकर ग्रामीणों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। साथ ही संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों को त्वरित समाधान के लिए दिशा-निर्देश दिया।

 

डॉ. सिंह ग्राम भोथीपार खुर्द में भाजपा कार्यकर्ता हेमदीप के भाई के विवाह समारोह में शामिल होकर नवदंपत्ति को शुभकामनाएं दी। डॉ. सिंह स्पीकर हाउस में शहर के गणमान्य नागरिकों से मेल-मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। देर शाम डॉ. सिंह अचानकपुर भाटपारा पहुंचकर तीन अलग-अलग कार्यक्रमों के शिलान्यास व लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुए।
छाबड़ा के निवास में पहुंचे रमन
विस अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह शनिवार को अपने प्रवास के दौरान शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा के पिता स्व. गुरूचरण छाबड़ा के निधन पर शोक सांत्वना व्यक्त करने उनके निवास सोनारपारा पहुंचे। विस अध्यक्ष डॉ. सिंह ने शोक संतप्त परिजनों को शोक संवेदना व्यक्त की।


अन्य पोस्ट