राजनांदगांव
जयंती पर स्वच्छता दीदीयों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
01-Jun-2025 8:23 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 1 जून। देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती कार्यक्रम प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में 21 से 31 मई 2025 तक हर्षो उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इसी क्रम में नगर निगम राजनांदगांव द्वारा अहिल्याबाई की जीवनी पर आयोजित कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में शुक्रवार को स्वच्छता दीदीयों का स्वास्थ्य परीक्षण कर महापौर मधुसूदन के आतिथ्य में टॉउन हाल में स्वच्छता दीदीयों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा समेत शैकी बग्गा, डीलेश्वर प्रसाद साहू, सतीश साहू, सेवक उईके व कुलेश्वर ध्रुव उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार कार्यपालन अभियंता दीपक खाण्डे ने किया। इस अवसर पर निगम के अधिकारी व स्वच्छता दीदीयां बड़ी संख्या में उपस्थित थी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


