राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 जून। सुशासन तिहार 2025 अंतर्गत जनपद पंचायत डोंगरगढ़ के ग्राम पंचायत मडियान में समाधान शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में ग्राम पंचायत मडियान, बागरेकसा, कारूटोला, पीटेपानी, कोटनापानी, खूबाटोला, ठाकुरटोला, बिछीटोला, सेन्द्री एवं कल्याणपुर से प्राप्त सभी मांगों एवं शिकायतों से संबंधित आवेदनों का निराकरण किया गया। समाधान शिविर में जिला पंचायत उपाध्यक्ष किरण साहू एवं अध्यक्ष जनपद पंचायत डोंगरगढ़ लता अजय सिन्हा उपस्थित थी। उन्होंने शिविर के दौरान ही ग्राम पंचायत मडिय़ान में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण की हितग्राही सुनाबाई को गृह प्रवेश कराया और हितग्राही को प्रतिकात्मक रूप से आवास की चाबी सौंपी।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की ओर से मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत डोंगरगढ़ ने वाचन किया। उन्होंने बताया कि 10 ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास के 224, शौचालय निर्माण हेतु 167, राशन कार्ड के संबंध में 130, निर्माण कार्य के संबंध में 160, समाज कल्याण से संबंधित 46 एवं महात्मा गांधी नरेगा संबंधी 73 आवेदनों का निराकरण किया गया।
समाधान शिविर में प्रशांत कोडापे, अनिता मांडवी, लता अजय सिन्हा, मनोज मरकाम समेत अन्य लोग शामिल थे।