राजनांदगांव

महापौर ने वार्डों का किया निरीक्षण
01-Jun-2025 8:09 PM
महापौर ने वार्डों का किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 जून।
वार्ड निरीक्षण की कड़ी में महापौर मधुसूदन यादव शुक्रवार सुबह निगम के तकनीकी अधिकारियों के साथ वार्ड नं. 11, 12 व 18 के स्टेशनपारा, शिक्षक नगर व ममता नगर में जाकर वार्डवासियों से मुलाकात की और उनसे साफ -सफाई  व पानी के संबंध में चर्चा की। उन्होंने निर्माण कार्य के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

महापौर श्री यादव स्टेशनपारा एवं शिक्षक नगर  का निरीक्षण के दौरान साफ -सफाई में विशेष ध्यान देने निर्देशित किया तथा सिद्धीकी गली में मलमा रखे रहने की शिकायत पर संबंधित को मलमा हटाने कहा। साथ ही अंतिम छोर में कम पानी आने की शिकायत पर उचाई को ध्यान में रख पाईप लाइन विस्तार के लिए प्रक्रिया करने निर्देशित किए। इसी प्रकार सिद्धीकी हास्पिटल के पास एवं शिक्षक नगर में बीच में लगे विद्युत पोल को शिप्ट करने विद्युत मंडल के अधिकारियों को निर्देश दिए।
ममता नगर निरीक्षण के दौरान नेता प्रतिपक्ष संतोष पिल्ले एवं पार्षद संगीता देवांगन ने महापौर से वार्ड के काम के संबंध में चर्चा की। महापौर ने वार्ड की समस्या निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने ममता नगर में साफ-सफाई कर नाली-नालों की  विशेष रूप से सफाई करने कहा। जिससे बारिश में पानी भरान की स्थिति निर्मित न हो।

 उन्होंने वार्डवासियों से भी साफ-सफाई  रखने, कचरा नाली में न डालने अपील की। निरीक्षण के दौरान यूके रामटेके,  संजय वर्मा, दीपक खाण्डे, गरिमा वर्मा, अनूप पाण्डे, अशोक देवांगन, तिलकराज धु्रव व रोमाली शेण्डे सहित वार्डवासी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट