राजनांदगांव

कैडेटों ने मनाया निषेध दिवस
01-Jun-2025 8:07 PM
कैडेटों ने मनाया निषेध दिवस

राजनांदगांव, 1 जून। कमान अधिकारी 38 छत्तीसगढ़ एनसीसी बटालियन राजनांदगांव निर्देशन में  31 मई को तम्बाखू निषेध दिवस के रूप में स्टेट हाईस्कूल के कैडेटों ने मनाया।
 कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सर्वेश्वरदास न.पा.निगम स्कूल राजनांदगांव के पूर्व एनसीसी अधिकारी जीडी वैष्णव शामिल थे। स्कूल के कैडेट सीएचएम नेहा यादव द्वारा पुष्प गुच्छ देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। साथ ही तम्बाखू से होने वाली अनेक बीमारियों पर विस्तृत चर्चा की। साथ ही समाज में इस विषय पर जनजागरण कर आह्वान किया। कैडेट को जनजागरण के लिए शपथ दिलाई गई। अंत में एनसीसी गान के  साथ ही कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व एनसीसी कैडेट एवं मार्गदर्शक रूबी मिर्जा शामिल थे। उक्त जानकारी शाला के एनसीसी अधिकारी सुनील भागवत ने दी।


अन्य पोस्ट