राजनांदगांव

बार-बार विद्युत अवरोध पर व्यवस्था करें दुरूस्त
01-Jun-2025 8:03 PM
बार-बार विद्युत अवरोध पर व्यवस्था करें दुरूस्त

महापौर ने विद्युत मंडल के अधिकारियों की ली बैठक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 जून ।
महापौर मधुसूदन यादव ने शुक्रवार को अपने कक्ष में नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा की उपस्थिति में विद्युत मंडल के अधिकारियों की बैठक लेकर शहर में हो रही विद्युत अवरोध के संबंध में जानकारी लेकर वार्ड की विद्युत व्यवस्था तथा मुख्यमंत्री शहरी विद्युतीकरण योजना के संबध में चर्चा की।

महापौर ने अधिकारियों से शहर की विद्युत व्यवस्था के संबंध में चर्चा कर वार्डों में विद्युत प्रवाह में हो रहे अवरोध के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि लालबाग क्षेत्र में गत दिनों विद्युत आपूर्ति बाधित हुई। जिससे लोग आक्रोश भी हुए तथा विद्युत मंडल के अधिकारियों के द्वारा फोन नहीं उठाने की भी शिकायत प्राप्त होती है, इस प्रकार की घटना न हो, इसका विशेष ध्यान रखे और व्यवस्था दुरूस्त करें।

कार्यपालक निर्देशक शिरिष कुमार सैलेट ने जानकादी दी कि लालबाग 3-फिटर में खराबी आने तथा केबल जलने से विद्युत आपूर्ति बाधित हुई तथा बारिश के पूर्व मेंटनेंस के कारण शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में लाईट बंद की जा रही है। इसी प्रकार पुराने लाईनों के कारण आंधी-तूफान में परेशानी आती है तथा कर्मचारियों के सेवानिवृत्त होने के कारण गैंग की भी कमी हो गई है। एक साथ कई फीडर से कम्पलेन आता है। एक सुधार करने और दूसरे तक पहुंचने में समय लगता है। लगातार कर्मचारियों से बात करने व कम्पलेन अटेंड करने से फोन पर बात नहीं हो पाती। शासन से गैंग बढ़ाने प्रस्ताव भेजा गया है।

 

उन्होंने कहा कि पुराने कनेक्शन चेंज करें, केबल एवं ट्रांसफार्मर  आदि दुरूस्त करें, शासन को भेजे गए प्रस्ताव की कापी उपलब्ध कराएं, जिस पर बात की जा सके। इसके अलावा बारिश के पूर्व सभी आवश्यक व्यवस्था दुरूस्त करें। उन्होंने विद्युत मंडल एवं क्रेडा के अधिकारी से पीएम सूर्य घर योजना के संबंध में जानकारी लेकर उसका प्रचार-प्रसार करने कहा, ताकि लोगों को इसका लाभ मिल सके।
उन्होंने मुख्यमंत्री विद्युतिकरण योजना के संबंध में चर्चा कर पार्षदों से प्रस्ताव मंगवाने निगम के अधिकारियों को निर्देशित किए। उन्होंने शहर के एक क्षेत्र में सोलर पेनल से स्ट्रीट लाईट संचालित करने निगम, विद्युत मण्डल तथा उर्जा विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम बनाकर कार्रवाई करने कहा।

आयुक्त विश्वकर्मा ने ट्रांसफार्मर एवं केबल वायर बदलने भेज गए प्रस्ताव पर शीघ्रता से कार्य करने अधिकारियों से कहा। उन्होंने कहा कि निगम क्षेत्र के लगभग 122 अनुपयोगी मीटर बंद करने भी प्रस्ताव भेजा गया है, जिस पर कार्रवाई कर बंद किया जाए तथा कुछ विद्युत पोल जर्जर हो गए हैं, उसे भी बदलने की कार्रवाई की जाए, ताकि बरसात में दुर्घटना
न हो।
बैठक में  शंकेश्वर कवर, आरके गोस्वामी, आरके मंडावी, हिमाशु,  कीर्ति कुमार देशमुख, संजय वर्मा, प्रणय मेश्राम, अशोक देवांगन, मेघराज साहू आदि उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट