राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 31 मई। गैंदाटोला क्षेत्र के दो गुम नाबालिग बालिकाओं को पुलिस ने हैदराबाद से बरामद किया। वहीं दो आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार गैंदाटोला थाना प्रभारी निरीक्षक अरूण कुमार नामदेव के नेतृत्व में गैंदाटोला थाना के अपराध क्रमांक क्रमश: 15/2025 धारा 137(2) और 29/2025 धारा 134(2) की दोनों गुम नाबालिग बालिकाओं को जो अपने-अपने घरों में बिना किसी को बताए कहीं चली गई थी। प्रार्थी की रिपोर्ट पर गैंदाटोला थाना में अपराध कायम कर कायमी दिनांक से पुलिस द्वारा लगातार गुम बालिकाओं का पतातलाश करते 29 मई को हैदराबाद आंध्रप्रदेश से सकुशल बरामद किया गया।
गुम बालिकाओं के कथन अनुसार क्रमश: आरोपी संजय नेताम 40 वर्ष निवासी ग्राम तेलगान थाना गैंदाटोला और चुम्मन लाल सिन्हा 20 वर्ष निवासी ग्राम कुल्हाड़ी थाना डोंगरगांव दोनों के द्वारा धारा 64(ड), 87 भारतीय न्याय संहिता एवं 4, 6 पॉक्सो अधिनियम के तहत घटना कारित किया जाना पाए जाने से विधिवत कार्रवाई करते गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल दाखिल किया गया। बालिकाओं के मिलने पर उनके परिजनों एवं समाज द्वारा खुशी जाहिर करते राजनांदगांव पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया।


