राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 31 मई। शहर के भदौरिया चौक में एक ट्रक चालक से मोबाइल लूटने और चाकू से पेट में वार करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश में जुटी हुई है। दो आरोपियों के कब्जे से लूटे गए मोबाइल एवं घटना में प्रयुक्त लोहे का कत्ता (चाकू) को पुलिस ने जब्त किया।
मिली जानकारी के अनुसार 29 मई को रात्रि में बसंतपुर शिकारीपारा निवासी प्रार्थी खिलेश्वर साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 28 मई के दरम्यानी रात लगभग 12.30 बजे वह भदौरिया चौक के पास अपने ट्रक में बैठा था, तभी 4 व्यक्ति एक राय होकर आए और प्रार्थी के जेब में रखे मोबाइल को लूटकर भागने लगे। विरोध करने पर एक लोहे का धारदार कत्ता (चाकू) से प्रार्थी के पेट में वार कर चोट पहुंचाकर भाग जाना बताया। रिपोर्ट पर कोतवाली थाना में अप.क्र. 263/2025 धारा 309(4), 3(5) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया।
कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक रामेन्द्र सिंह के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते कोतवाली थाना एवं साइबर सेल राजनांदगांव की संयुक्त टीम गठित कर घटनास्थल एवं उसके आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज में मिले क्लू के आधार पर आरोपीद्वय पवन सोनवानी 19 वर्ष निवासी पेंड्री अटल आवास एवं देवी साहू 20 वर्ष निवासी पेंड्री अटल आवास को घेराबंदी पकडक़र हिरासत में लेकर थाना लाकर पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों द्वारा अपने अन्य 2 साथियों के साथ घटना कारित करना स्वीकार किया गया। उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक लोहे का कत्ता (चाकू) एवं प्रार्थी से लूटे गए मोबाइल को जब्त किया गया। दोनों आरोपी पवन और देवी के खिलाफ पर्याप्त अपराध सबूत पाए जाने से 30 मई को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जेल वारंट प्राप्त होने पर जिला जेल राजनांदगांव में दाखिल किया गया। अन्य 2 आरोपी की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।


