राजनांदगांव

शादी का झांसा, रेप, आरोपी गिरफ्तार
31-May-2025 2:56 PM
शादी का झांसा, रेप, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 31 मई। शादी करने का झांसा देकर पीडि़ता के साथ लगातार 7 माह से शारीरिक संबंध बनाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

 

मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना से बिना नंबरी अपराध डायरी प्राप्त होने पर असल नंबरी अपराध क्र. 53/25 धारा 64(2) (एम) 115 भा.न्या.सं. लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधि. 2012 की धारा 4, 6 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में पीडि़ता के द्वारा लिखित आवेदन में आरोपी दिपेश्वर चौहान 24 वर्ष द्वारा 10 अक्टूबर 2024 को पीडि़ता के घर में जबर्दस्ती शारीरिक संबंध बनाया व शादी का प्रलोभन देकर 7 माह अपने घर रखकर शारीरिक संबंध बनाया। बालिग होने पर पीडि़ता को मारपीट कर करने लगा और शादी करने से मना कर दिया। घुमका थाना प्रभारी बसंत कुमार बघेल के नेतृत्व में  सउनि कोदूराम नागवशी, प्रा.आ. विजय राज सिंह, आर.हिरेंद्र देशमुख, म.आर. दुर्गा साहू ने त्वरित कार्रवाई करते आरोपी को गिरफ्तार कर 30 मई को  न्यायालय के समक्ष रिमांड के लिए पेश कर जेल भेजा गया।


अन्य पोस्ट