राजनांदगांव
परिवार छुट्टी मनाने गया था रांची
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 31 मई। शहर के रिहायशी कॉलोनी कंचनबाग में एक परिवार की गैरमौजूदगी के चलते अज्ञात चोरों ने नगदी समेत लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात पार कर दिए। घटना 28-29 मई की दरम्यानी रात की है। परिवार शहर से बाहर था। ऐसे में अज्ञात चोरों ने सूने मकान में धावा बोलकर लाखों रुपए के सामान और नगद पार कर दिए।
मिली जानकारी के मुताबिक शहर के रिहायशी कॉलोनी कंचनबाग के रहने वाले नरेश कुमार हरिहारनो 21 मई से अपने परिवार के साथ गर्मी छुट्टी मनाने के लिए रांची गए थे। इस दौरान मकान खाली था। चोरों ने 28 और 29 मई के दौरान घर में सेंध लगाते हुए एक लाख 25 हजार नगद समेत 8.50 लाख कीमत की सोने-चांदी के स्वर्ण आभूषण की चोरी कर ली।
बताया जा रहा है कि परिवार 30 मई को सुबह जब घर पहुंचा तो घर का मुख्य द्वार में लगा ताला टूटा मिला। इसके बाद घर में दाखिल होने पर कमरे में रखे सामान फैले हुए थे। आलमारी की जांच करने पर नगद और अन्य बेशकीमती सामान नदारद मिला। कोतवाली पुलिस से हरिहारनों परिवार ने कल 30 मई को शिकायत की है। पुलिस का कहना है कि चोरों की गतिविधि को लेकर सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। थाना प्रभारी रामेन्द्र सिंह ने ‘छत्तीसगढ़’ से कहा कि अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर साइबर सेल और फारेसिंक टीम की सहायता से पतासाजी की जा रही है। गौरतलब है कि रिहायशी कालोनी में इन दिनों अज्ञात चोरों का एक गिरोह अलग-अलग ग्रुप बनाकर सेंधमारी की घटनाओं को आसानी से अंजाम दे रहा है। पुलिस के लिए अज्ञात चोर गिरोह परेशानी का सबब बन गई है।
अर्बन ब्रिक्स इलाके में भी चोरी का असफल प्रयास
शहर के पाताल भैरवी मंदिर के पीछे स्थित अर्बन ब्रिक्स इलाके में भी बीती रात को अज्ञात चोरों ने एक सिक्ख परिवार के घर चोरी का असफल प्रयास किया। बताया जा रहा है कि सिक्ख परिवार ने एक गार्ड को भी तैनात रखा था। गार्ड को चकमा देकर चोर मकान पिछले हिस्से से दाखिल हुए। इस दौरान सिक्ख परिवार के एक सदस्य की नींद खुल गई और उनके सवाल-जवाब करते देखकर अज्ञात चोर उल्टे पैर वापस लौट गए। बताया जा रहा है कि चोरों ने घर की खिडक़ी को भी क्षतिग्रस्त किया है। सूचना है कि अज्ञात चोर गैर छत्तीसगढ़ी थे। वह अन्य राज्य का भाषा बोल रहे थे। बसंतपुर थाना प्रभारी एमन साहू ने बताया कि सूचना के बाद पुलिस जांच कर रही है। परिवार की ओर से अब तक शिकायत नहीं की गई है।


