राजनांदगांव
राजनांदगांव, 30 मई। घर से बिना बताए गुम नाबालिग को पुलिस ने ढूंढ निकाला। पुलिस ने शिकायत के बाद मामले को लेकर पतासाजी की। वहीं पुलिस ने नाबालिग के गुम शिकायत पर नाबालिग को उसकी सहेली के साथ पाया।
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी का नाबालिग पुत्री 26 मई को घर से अपने पिता के लिए टिफिन छोडऩे इंदामरा स्थित एक निजी स्कूल गई थी। टिफिन छोडऩे के बाद वापस घर के लिए निकली थी, जो घर वापस नहीं आई, जिसे आसपास व रिश्तेदारों में पता तलाश किया, कहीं पता नहीं चला। नाबालिग पुत्री को अज्ञात व्यक्ति द्वारा वैध संरक्षण से बहला-फुसलाकर भगाकर ले गया। रिपोर्ट पर थाना लालबाग में अपराध क्र. 249/25 धारा-137(2) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना कार्रवाई में लिया गया। लालबाग थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार साहू के नेतृत्व में टीम गठित कर अपहृता का पतातलाश के दौरान अपहृता को उनकी सहेली के साथ लखोली नाका से बरामद किया गया।


