राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 मई। जनपद पंचायत छुरिया के ग्राम पंचायत आंतरगांव में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिला पंचायत अध्यक्ष किरण वैष्णव ने कहा कि सुशासन तिहार अंतर्गत नागरिकों से प्राप्त शिकायतों एवं मांगों का समाधान शिविर में निराकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा जनसामान्य के विकास के लिए विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है।
जिला पंचायत अध्यक्ष एवं अन्य जनप्रतिनिधयों ने ग्राम पंचायत अछोली में हितग्राहियों को अग्नि से पूर्ण क्षति मकान के 6 हितग्राहियों को राजस्व विभाग द्वारा अनुदान राशि का स्वीकृति पत्र, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास पूर्णता पर अभिनंदन प्रमाण पत्र, नवीन राशन कार्ड, परिवहन विभाग द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस, श्रम कार्ड, नवीन जाब कार्ड, मछली पालन विभाग द्वारा मछली जाल, कृषि विभाग द्वारा बीज, सामाजिक सुरक्षा पेंशन स्वीकृति पत्र तथा दिव्यांग हितग्राहियों को ई-ट्राईसाइकल का वितरण किया।
समाधान शिविर में ग्राम पंचायत अछोली, खुर्सीटिकुल, आतरगांव, बादराटोला, खुर्सीपार, चिरचारीकला, चिरचारीखुर्द, केरेगांव, लक्ष्मणभरदा, मुंजालपाथरी, पदगुड़ा, सोमाझिटिया के ग्रामीणों से विभिन्न विभागों को प्राप्त कुल 2314 आवेदनों का निराकरण किया गया। जिनमें से 2286 आवेदन मांगों एवं 28 आवेदन शिकायतों से संबंधित थे। शिविर में संजय सिन्हा, प्रशांत ठाकुर, गोपाल सिंह भुआर्या, बिरम मंडावी, भेषबाई साहू, एकांत चंद्राकर, हरिला चन्द्रवंशी, जैमुन कंवर, भारती देवांगन, भानबाई मंडावी, सुनीता सेवता, उभेराम मंडावी, भानबाई मण्डावी, चुनिया कंवर, श्रीकांत कोर्राम, आकांक्षा साहू, होरीलाल साहू सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।


