राजनांदगांव
राजनांदगांव, 29 मई। दो माह पूर्व आधी रात को पुरानी रंजिश व विवाद को लेकर घर का दरवाजा मारने और गाली-गलौज करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की।
25 फरवरी की रात्रि करीबन 01 बजे अनावेदक शमसुल आलम राजनांदगांव, शुभम भालाधरे राजनांदगांव एवं मुकेश साहू द्वारा प्रार्थिया के घर जाकर उसके पति राकेश खंडेलवाल से पुरानी रंजिश और विवाद की बात को लेकर प्रार्थिया के मकान के बंद दरवाजे को जोर-जोर से लात से मारकर खटखटाकर गालियां देकर जान से मारने की धमकी दी।
27 मई को अनावेदकगणों को तलब कर पूछताछ कर जुर्म स्वीकार करने पर गिरफ्तार कर जुर्म जमानतीय होने से जमानत मुचलका पर रिहा किया गया था।
आवेदक एवं अनावेदकगणों के बीच पुराना वाद-विवाद को लेकर आए दिन दोनों पक्षों में विवाद की स्थिति निर्मित होती रहती है। साथ ही मोहल्ले में अशांति की स्थिति निर्मित होती रहती है। जिससे आमजनों में अनावेदकों के प्रति आक्रोश देखा जा रहा है। लिहाजा अनावेदकों के विरूद्व इस्तगासा क्रमांक 70/177 धारा 170, 126/135 (3) भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत इस्तगासा तैयार कर कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया, जहां अनावेदकों का जेल वारंट मिलने पर जिला जेल राजनांदगांव दाखिल किया गया।


