राजनांदगांव

सुशासन तिहार शिविर में अधूरे सडक़ निर्माण को लेकर पूर्व विधायक छन्नी धरने पर बैठी
26-May-2025 7:46 PM
सुशासन तिहार शिविर में अधूरे सडक़ निर्माण को लेकर पूर्व विधायक छन्नी धरने पर बैठी

मरकाकसा-जोब के सवा किमी सडक़ निर्माण शुरू करने की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 26 मई। मोहला-मानपुर जिले के मरकाकसा-जोब के 1.25 किमी मार्ग निर्माण शुरू कराने की मांग को लेकर पूर्व विधायक छन्नी साहू ने  राज्य शासन के सुशासन तिहार के अंतर्गत ग्राम बेंदाड़ी में आयोजित समाधान शिविर में प्रदर्शन किया। राज्य सरकार की पहल पर आम जनता की योजनाओं का लाभ देने और उनकी समस्याओं का निराकरण करने सुशासन तिहार 2025 का आयोजन प्रदेशभर में हो रहा है।

सोमवार को बेंदाड़ी में आयोजित समाधान शिविर में पूर्व विधायक छन्नी साहू ने मरकाकसा और जोब के मध्य राज्य शासन द्वारा स्वीकृत 1.25 किमी सडक़ निर्माण को लेकर प्रदर्शन किया। श्रीमती साहू ने कहा कि वर्ष 2023-24 के बजट में शामिल जिला मोहला-मानपुर-चौकी के मरकाकसा से जोब मार्ग लंबाई 1.25 किमी पुल-पुलिया सहित निर्माण कार्य की प्रशासकीय स्वीकृति मिली थी। उक्त कार्य के लिए एक करोड़ 10 लाख 40 हजार रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति मिली थी।

उक्त कार्य के लिए निविदा आमंत्रित करने, निर्धारित औपचारिकताएं पूर्ण करने, पुल-पुलिया की डिजाईन/ड्राईंग सक्षम अधिकारी से अनुमोदित कराने, कार्य का व्यय मांग संख्या, उपलब्ध आबंटन की सीमा में ही व्यय सुनिश्चित करने एवं प्राक्कलन में भू-अर्जन प्रस्तावित नहीं है, अत: स्वीकृति में भू-अर्जन के लिए राशि स्वीकृत नहीं है।

सडक़ निर्माण को लेकर समाधान शिविर में श्रीमती साहू के साथ बड़ी संख्या में क्षेत्र के ग्रामीण और अन्य लोग शामिल थे।


अन्य पोस्ट