राजनांदगांव
राजनांदगांव, 24 मई। सुशासन तिहार के अंतिम चरण में समस्याओं का निराकरण बताने समाधान शिविर आयोजित किया जा रहा है। इसी कड़ी में नगर निगम द्वारा भी वार्डों में 5 से 31 मई तक सुबह 9.30 से दोपहर 2 बजे तक समाधान शिविर लगाया जा रहा है।
शिविर में नगर निगम के अलावा अन्य शासकीय विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहकर आमजनों को उनकी समस्या का समाधान बताकर उन्हें राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस का वितरण कर अन्य शासकीय योजना का लाभ दे रहे हैं। नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने बताया कि समाधान शिविर की कड़ी में आगामी 26 मई को वार्ड नं. 37, 38, 39, 40 एवं 48 के लिए दिग्विजय कॉलेज में सुबह 9.30 से दोपहर 2 बजे तक समाधान शिविर लगाया जाएगा। जिसमें उपरोक्त वार्ड के नागरिक जिनके द्वारा अपनी समस्या संबंधी आवेदन दिए हैं, उनका समाधान बताया जाएगा। साथ ही शासन की योजनाओं का लाभ भी दिया जाएगा।


