राजनांदगांव

सास पर जानलेवा हमला, आरोपी गिरफ्तार
24-May-2025 3:31 PM
सास पर जानलेवा हमला, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 24 मई। पारिवारिक कारणों के चलते दामाद द्वारा अपनी सास को चाकू मारकर हत्या का प्रयास करने वाले फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार रामपुर निवासी प्रार्थिया कुसनबाई निषाद 50 वर्ष ने लालबाग थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 22 मई को दामाद शंकरलाल निषाद अपने तीन बच्चों के साथ प्रार्थिया के घर आया और शाम लगभग 7 बजे घर बर्बाद कर दिए हो कहते हुए  जान से मारने की धमकी देते अपने पास रखे धारदार चाकू से प्राणघातक हमला कर पेट, दोहिने हाथ, माथे  पर चोंट पहुंचाया। चिल्लाने पर प्रार्थिया का पति ने बीच-बचाव किया, तब आरोपी अपने बच्चों के साथ वहां से भाग गया।प्रार्थिया को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। रिपोर्ट पर थाना लालबाग में आरोपी के विरूद्ध अपराध क्र. 239/25 धारा 109(1), 351(3) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया।  लालबाग थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश साहू के नेतृत्व में थाना से टीम गठित कर फरार आरोपी शंकरलाल निषाद निवासी पठान ढोडकी गैंदाटोला को अभिरक्षा में लेकर आवश्यक विधिक औपचारिकतापूर्ण कर आरोपी से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा जुर्म स्वीकार करने व आरोपी के पेश करने पर घटना में प्रयुक्त चाकू को जब्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध अपराध सबूत पाए जाने से आरोपी को 23 मई को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।


अन्य पोस्ट