राजनांदगांव

चोरी की बाइक बेचने ग्राहक ढूंढते दो आरोपी पकड़ाए
24-May-2025 3:24 PM
चोरी की बाइक बेचने ग्राहक ढूंढते दो आरोपी पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 24 मई। चोरी की मोटर साइकिल को बेचने की फिराक में ग्राहक ढूंढने के दौरान पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से एक मोटर साइकिल को जब्त किया।

मिली जानकारी के अनुसार चिखली चौकी प्रभारी द्वारा स्टॉफ टीम गठित कर अज्ञात चोर व चोरी गए माटर साइकिल की पतासाजी के दौरान सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया। जिसमें 14 से 15 मई तक के दरम्यानी रात्रि में प्रार्थी महेन्द्र त्रिपाठी का मोटर साइकिल को चोरी कर ले गया है। अपनी मोटर साइकिल चोरी होने की रिपोर्ट लिखवाने आया।

 

प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी की पतासाजी के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि मोटर साइकिल को बेचने दो लडक़े बसंतपुर अस्पताल के पास ग्राहक तलाश कर रहे हैं। तत्काल मौके पर पहुंचकर उक्त लडक़ों को पकडक़र अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर अपना नाम अन्ना उर्फ सुधीर नायडु 19 साल निवासी चिखली दीनदयाल नगर अटल आवास चौकी चिखली और रोहित तेलसी 19 साल निवासी चिखली दीनदयाल नगर अटल आवास चौकी चिखली बताया। आरोपी सुधीर से घटना के संंबंध में पूछताछ कर मोटर साइकिल को अपने साथी रोहित तेलासी के साथ घटना दिनांक को चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियो का कृत्य अपराध धारा सदर का घटित करना पाए जाने से 23 मई को गिरफ्तार कर मामले में दोनों आरोपी को रिमांड पर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।


अन्य पोस्ट