राजनांदगांव
राजनांदगांव, 23 मई। बैंक खाता का उपयोग अनैतिक लेनदेन सायबर धोखाधड़ी से प्राप्त राशि का उपयोग करने व संर्वधन करने में उपयोग के लिए खाता का बिक्री करने वाले फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया। बताया गया कि भारत सरकार गृह मंत्रालय द्वारा संचालित समन्वय पोर्टल के माध्यम से विभिन्न म्यूल एकाउंट धारकों के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार जिला सायबर सेल व घुमका थाना प्रभारी निरीक्षक बसंत बघेल व टीम द्वारा थाना घुमका में अपराध क्रमांक 11/25 धारा 317(2), 317(4), 317 (5), 111, 3 (5) बीएनएस के पूर्व में गिरफ्तार आरोपी देवव्रत निषाद के मेमोरेंडम कथन अनुसार थाना से टीम तैयार कर डोंगरगढ़ रवाना किया गया।
आरोपी मो. अरशद खान जो कायमी दिनांक से फरार था, को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उनके द्वारा देवव्रत निषाद का खाता को नावेद खान जियाउल हक को 20 हजार में बेचना पाया गया है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र शाखा घुमका का खाता को बिक्री कर बैंक खाता का उपयोग अनैतिक लेनदेन सायबर धोखाधड़ी से प्राप्त राशि का उपयोग करने व संर्वधन करने में उपयोग हेतु बिक्री करना पाया गया है, जिसे 22 मई को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। प्रकरण के शेष आरोपियों की पतातलाश जारी है।


