राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 मई। ग्राम रेवाडीह एवं ग्राम सुंदरा में महिला संबंधी अपराध और अभिव्यक्ति एप एवं सायबर अपराध के संबंध में लोगों को जागरूक किया गया। महिलाओं की तत्कालिक सुरक्षा के लिए मोबाइल पर अभिव्यक्ति एप इंस्टॉल कराया गया। महिला प्रकोष्ट एवं रक्षा टीम प्रभारी द्वारा अपने स्टाफ के साथ लोगों को जागरूक किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार एसपी मोहित गर्ग के निर्देशन पर एएसपी मुकेश ठाकुर के मार्गदर्शन में डीएसपी तनुप्रिया ठाकुर के पर्यवेक्षण में अभिव्यक्ति कार्यक्रम के तहत महिला प्रकोष्ट एवं रक्षा टीम प्रभारी उनि. शारदा बंजारे द्वारा अपने स्टाफ के साथ 19 मई को ग्राम रेवाडीह, 22 मई को ग्राम सुंदरा पहुंचकर लगभग 100 से अधिक की संख्या में उपस्थित महिलाओं एवं बच्चों को महिला संबंधी अपराध जैसे घरेलू हिंसा, शारीरिक हिंसा, मानसिक हिंसा, आर्थिक हिंसा, यौन हिंसा एवं अभिव्यक्ति एप डाउनलोड की जानकारी व एप से मिलने वाली पुलिस सहायता की जानकारी देकर एसओएस आपातकाल वह शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया बताकर सेल्फ डिपेंड की जानकारी दी गई। साथ ही सायबर अपराध से बचने के लिए फेसबुक, वाट्सअप, इस्टाग्राम, टेलीग्राम में अंजान व्यक्ति से फ्रेंड रिक्वेस्ट को स्वीकार नहीं करने, अपना फोटो, आधार, ओटीपीए दूसरो को शेयर नहीं करने की सलाह दी गई।
इस अवसर पर महिला प्रकोष्ट एवं रक्षा टीम के प्रभारी उपनिरीक्षक शारदा बंजारे, म.आर. मीनाक्षी अहीर, रेणु मेश्राम, आरक्षक अमित कुमार, पुरन वर्मा एवं पार्षद वीना धु्व एवं सुंदरा सरपंच हिपेन्द्र साहू उपस्थिति थे।


