राजनांदगांव

महापौर ने लिया अटल परिसर निर्माण का जायजा
23-May-2025 6:04 PM
महापौर ने लिया अटल परिसर निर्माण का जायजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 मई।
महापौर मधुसूदन यादव नगर निम के तकनीकी अमला के साथ साफ-सफाई एवं निर्माण कार्य देखने सुबह वार्ड नं. 19 पहुंचे। उन्होंने पार्षद रेखा पारख व समाजसेवी सुमित भाटिया के साथ निर्माणाधीन अटल परिसर के अलावा वर्धमान नगर एवं पूनम कालोनी में पैदल भ्रमण कर कालोनीवासियों से चर्चा की।

श्री यादव निर्माणाधीन अटल परिसर का जायजा लेकर परिसर में कराए जाने वाले कार्यों की जानकारी ली। उप अभियंता तिलक राज धु्रव ने बताया कि बाउंड्रीवाल एवं पेडेस्टल का कार्य प्रगति पर है तथा गेट एवं रेलिंग लगाकर विद्युतीकरण किया जाएगा। महापौर ने कहा कि निर्माण कार्य में तेजी लाकर जल्द पूर्ण किया जाए। अटल की आकर्षक प्रतिमा के साथ-साथ सौंदर्यीकरण किया जाए। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा नगरीय क्षेत्र में अटल परिसर का निर्माण करने स्वीकृति प्रदान की गई है। अत: शासन की मंशानुरूप अटल परिसर का भव्यता के साथ समय सीमा में निर्माण किया जाए।

 

उन्होंने वर्धमान नगर एवं पूनम कॉलोनी में पैदल भ्रमण कर कालोनीवासियों से चर्चा की। उन्होंने कालोनी में समुचित साफ-सफाई करने के निर्देश दिए।  अधूरी नाली देख नाली को पूर्ण करने कहा। जिससे बारिश में पानी भरान की स्थिति निर्मित न हो। उन्होंने कालोनी के सुचारू पानी निकासी के लिए नया नाली बनाने प्राक्कलन तैयार करने कहा। उन्होंने तकनीकी अधिकारी से कहा कि वार्ड के कार्यों के लिए प्राथमिकता तय करें और आवश्यक कार्य कराने प्रक्रिया करें तथा स्वीकृत कार्य जल्द प्रारंभ कराएं। निरीक्षण के दौरान कालोनीवासी सहित निगम का अमला उपस्थित था।


अन्य पोस्ट