राजनांदगांव

बदली-बारिश से दो दिनों से मौसम हुआ खुशगवार
23-May-2025 3:16 PM
बदली-बारिश से दो दिनों से मौसम हुआ खुशगवार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 23 मई। प्री-मानसून की दस्तक के साथ ही पिछले दो दिनों से बदली-बारिश के हालात से मौसम खुशगवार हो गया। मौसम में आए बदलाव से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है। वहीं दिन में  पारा गिरने से सूर्य की चूभन कम हुई है। दो-तीन दिनों से तापमान में गिरावट आई है। फिलहाल पारा 38 से 40 बीच टिका हुआ है।

बीते दो-तीन दिनों से जिलेभर में मौसम के उतार-चढ़ाव के बीच लोगों को गर्मी से राहत मिली है। शहर सहित अंचल में आसमान में काले बादलों के डेरे से जहां पारा गिर गया है। वहीं कहीं-कहीं रूक-रूककर  बारिश व कहीं-कहीं बूंदाबांदी से लोगों को काफी राहत मिली। तापमान में भी गिरावट देखी जा रही है। बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात को भी जिलेभर में बारिश हुई। वहीं गुरुवार को भी दिनभर आसमान में बादलों का डेरा रहा।

इधर शुक्रवार को भी आसमान में बादलों का डेरा होने से तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। इधर जिले के कुछेक स्थानों में बूंदाबांदी की भी खबरें हैं। इधर जिले में प्री-मानसून के सक्रिय होने से आम लोगों के साथ ही किसानों ने भी राहत की सांस ली है। मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार को भी 38 डिग्री सेल्सियस के आसपास तापमान दर्ज किया गया। इधर शुक्रवार को भी आसमान में काले मेघों के छाए रहने से मौसम खुशनुमा बना रहा। आसमान में बादलों के डेरा लगने से लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है।

0

 गन्ना रस व लस्सी व्यापारियों पर असर

बीते दो-तीन दिनों से मौसम के फेरबदल के साथ ही आसमान में काले बादलों के छाने और बूंदाबांदी से जहां तापमान गिरने से गन्ना रस, जूस व अन्य ठंडे पेय पदार्थों के कारोबारियों के व्यापार में खासा असर पड़ा है। मौसम में फेरबदल के चलते जहां सूर्य की चूभन और उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली है। वहीं ठंडे पेय पदार्थों के कारोबारियों के व्यापार पर भी खासा असर पड़ा है। आगामी 25 मई से नौतपा की शुरूआत हो जाएगी, जो 2 जून तक रहेगा। इधर ठंडे  पेय पदार्थ बेचने वाले कारोबारियों को नौतपा में कारोबार  होने की उम्मीद है।


अन्य पोस्ट