राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 मई। जिलेभर के हजारों शिक्षित बेरोजगारों ने शिक्षक बनने की राह में आगे बढऩे के लिए गुरुवार को सुबह निर्धारित समय पर परीक्षा केंद्रों में बीएड की परीक्षा दी। बीएड की परीक्षा प्रथम पाली में सुबह 10 से दोपहर 12.15 बजे तक हुई। वहीं परीक्षा केंद्रों में प्रवेश से पूर्व परीक्षार्थियों को कड़ी जांच के बीच से गुजरना पड़ा। हालांकि परीक्षा के सफल आयोजन के लिए बड़ी संख्या में कर्मचारियों की तैनाती की गई थी।
ज्ञात हो कि व्यापम द्वारा प्रदेश के बीएड व डीएड महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए परीक्षाओं का आयोजन 22 मई को किया गया। वहीं दोपहर 2 से 4.15 बजे तक डीएड की परीक्षा होगी। इन दोनों परीक्षा के लिए जिले में कुल 53 केंद्र बनाए गए हैं। वहीं इन परीक्षाओं के लिए 14 हजार 268 परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई है। आज प्रथम पाली की प्री-बीएड की परीक्षा देने के लिए जिलेभर से युवक-युवतियां, महिलाएं व पुरूषों ने निर्धारित समय पर परीक्षा केंद्रों में पहुंचकर कड़ी जांच के बाद परीक्षा दी। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों में प्रवेश से पूर्व प्रवेश पत्र तथा मूल पहचान पत्र की जांच के बाद ही प्रवेश दिया गया। इधर, परीक्षा केंद्रों के बाहर परीक्षार्थियों के परिजनों का मजमा लगा रहा। वहीं प्रशासन ने सभी परीक्षार्थियों को समय से आधे घंटे पहले केंद्रों में पहुंचने की अपील की थी।