राजनांदगांव

राजनांदगांव, 22 मई । पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की 34वीं पुण्यतिथि पर शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा के निर्देशन पर 21 मई को कांग्रेस भवन में संगोष्ठी सभा का आयोजन किया गया। संगोष्ठी सभा में स्व. राजीव गांधी के अनुकरणीय कार्यों पर प्रकाश डाला और आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाया गया।
संगोष्ठी सभा का संचालन करते शहर कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अमित चंद्रवंशी ने बताया पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित कर राजीव गांधी अमर रहे के नारे लगाए। अध्यक्षता करते पूर्व मंत्री धनेश पाटिला ने कहा कि राजीव गांधी दूरदर्शी नेता थे एवं संचार क्रांति के जनक थे।
वरिष्ठ कांग्रेसी श्रीकिशन खंडेलवाल ने उपस्थित कांग्रेसियों को आतंकवाद विरोध की शपथ दिलाते कहा कि हम भारतवासी अपने देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परंपरा में दृढ़ विश्वास रखते हैं तथा निष्ठापूर्वक शपथ लेते हैं कि हम सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करते हैं। हम मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति, सामाजिक सद्भाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली विघटनकारी शक्तियों से लडऩे की शपथ लेते हैं। तत्पश्चात उपस्थित कांग्रेसजनों ने दो मिनट की मौन श्रद्धांजलि अर्पित की।
संगोष्ठी सभा में रमेश डाकलिया, कमलजीत सिंह पिन्टू, कुतबुद्दीन सोलंकी, दिनेश शर्मा, सुदेश देशमुख, हेमा देशमुख, विकास त्रिपाठी, झम्मन देवांगन, नरेश शर्मा, आसिफ अली, सूर्यकांत जैन, माया शर्मा, बबलू कसार, मामराज अग्रवाल, हेमू सोनी, चेतन सिन्हा, मयंक सोनी,
देव साहू, सागर ताम्रकार सहित अन्य कांग्रेसी शामिल थे। आभार प्रदर्शन झम्मन देवांगन ने व्यक्ति किया।