राजनांदगांव

कचरा कलेक्शन नहीं देने वालों को जारी होगा नोटिस
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 मई। नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाने चलाए जा रहे स्वच्छता जनजागरूकता अभियान में अब धीरे-धीरे नगरवासी जुडऩे लगे हैं। अप्रैल माह से शुरू किए गए इस मुहिम में सप्ताह में एक दिन शनिवार को नगर सरकार के साथ स्थानीय नागरिक इस अभियान में अपनी भागीदारी निभा रहे हैं।
नगर को खुले में शौचमुक्त नगर पंचायत बनाने के बाद अब यहां संपूर्ण स्वच्छता अभियान की दिशा में कार्य किया जा रहा है। मुहिम के पहले चरण में नगर को सिंगल प्लास्टिक से मुक्त करने अप्रैल माह से सप्ताह में एक दिन छुट़टी के दिन शनिवार या रविवार को नगर पंचायत की नई परिषद नगर में साफ-सफाई अभियान चलाकर नगरवासियों को स्वच्छता अपनाने प्रेरित कर रही है। मुहिम की अगुवाई स्वयं नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी कर रहे हैं। वे पार्षदों व अधिकारी-कर्मचारियों को लेकर प्रत्येक सप्ताह शनिवार को मुहिम को सफल बनाने सडक़ में कार्य कर रहे हैं। अभियान में नगर सरकार के मुखिया के मैदान में आने से नगरवासी भी स्वस्फूर्त इस अभियान से जुडक़र अपनी भागीदारी निभा रहे हैं।
स्वच्छता दीदियो ने बताया कि नगर में कुछ व्यापारी व नागरिक यूजर चार्जेस से बचने डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन जाने वाली दीदियो को कचरा नहीं देते हैं। दीदियों की शिकायतों को गंभीरता से लेते नगर अध्यक्ष ने असहयोग करने वाले नागरिकों से अपील की है कि वे अपना कचरा अनिवार्य रूप से दीदियों को ही दें और नगर पंचायत को सहयोग करें। नगर अध्यक्ष ने सीएमओ को निर्देश दिया है कि नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाने जिन नागरिकों व संस्थाओं का सहयोग नहीं मिल रहा है, उन्हें पहले समझाएं, यदि वे नहीं माने तो नोटिस दे, फिर कार्रवाई करें।