राजनांदगांव

जिला क्रिकेट एसोसिएशन राजनांदगांव की रायपुर पर बड़ी जीत
21-May-2025 2:55 PM
जिला क्रिकेट एसोसिएशन राजनांदगांव की रायपुर पर बड़ी जीत

74 रन के बड़े  अंतर से रायपुर परास्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 21 मई। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा संचालित अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता बालक वर्ग (अंडर 16) के एक महत्वपूर्ण मुकाबले में जिला क्रिकेट एसोसिएशन राजनांदगांव ने रायपुर जिला क्रिकेट एसोसिएशन को बड़ी ही आसानी से एक पारी एवं 74 रन से परास्त किया।

इस मैच से राजनांदगांव को एक बोनस पाइंट सहित कुल 7 अंक प्राप्त हुए। लीग मुकाबले के इस चैम्पियनशिप में जिला क्रिकेट एसोसिएशन राजनांदगांव का अगला मुकाबला कांकेर में स्थित मैदान में बीएसपी के साथ खेला जाएगा।

जिला क्रिकेट एसोसिएशन राजनांदगांव को इस अंतिम मुकाबले के पहले कुल 13 अंक प्राप्त हुए हैं। वह इस पुल में प्लेट कंबाइंड की टीम के बाद दूसरे नंबर पर है। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लेकर रायपुर की टीम ने जिला क्रिकेट एसोसिएशन राजनांदगांव को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। अपनी पहली पारी में जिला क्रिकेट एसोसिएशन राजनांदगांव ने 9  विकेट पर 225 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी।

राजनांदगांव की तरफ  से उनके गेंदबाज ऑलराउंडर अर्शवीर भाटिया ने 53 नाबाद रन बनाए। वहीं उज्जवल मरकाम ने 41 एवं सूर्या परिहार ने 29 रन का योगदान दिया। ऋषि यादव एवं सारांश सिन्हा ने महत्वपूर्ण 27- 27 रन बनाएं।

बाद में बल्लेबाजी करने उतरी रायपुर की टीम अपनी पहली पारी में जिला क्रिकेट एसोसिएशन राजनांदगांव के स्पिन गेंदबाजों के सामने  केवल 68 रन पर ही ऑल आउट हो गई। रायपुर की तरफ  से उनके सलामी बल्लेबाज आर्यन अग्रवाल ने अकेले 45 रन का योगदान अपनी टीम को दिया। इसके अलावा बाकी सभी 10 बल्लेबाज सिंगल डिजीट के स्कोर पर ही पेवेलियन लौट आए। राजनांदगांव की तरफ  से अर्शवीर भाटिया ने 29 रन देकर चार विकेट लिए। वहीं अयान खान एवं सारांश सिन्हा ने दो-दो विकेट आपस में बांट लिए।

 

राजनांदगांव की टीम ने तत्पश्चात फॉलोऑन खेलने फिर से रायपुर की टीम को बल्लेबाजी करने बुलाया। इस बार भी राजनांदगांव के स्पिन गेंदबाजों के सामने रायपुर जैसी मजबूत टीम दूसरी पारी में भी 83 रन पर ही सिमट गई ।

राजनांदगांव के अयान खान एवं अर्शवीर भाटिया ने तीन-तीन विकेट लिए। वहीं सारांश सिन्हा ने भी दो विकेट प्राप्त किया। राजनांदगांव के टीम के खिलाडिय़ों की शानदार फिल्डिंग के चलते रायपुर के दो बल्लेबाज रन आउट हो गए। उक्त जानकारी जिला क्रिकेट एसोसिएशन के प्रवक्ता लक्ष्मण लोहिया ने दी।


अन्य पोस्ट