राजनांदगांव

चाकू दिखाकर डराने-धमकाने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार
20-May-2025 5:18 PM
चाकू दिखाकर डराने-धमकाने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

राजनांदगांव, 20 मई। डोंगरगढ़ के मां बम्लेश्वरी मंदिर मेला मैदान में चाकू दिखाकर लोगों को डराने-धमकाने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई की।
मिली जानकारी के अनुसार 19 मई को डोंगरगढ़ पुलिस को सूचना मिली कि दो व्यक्ति मेला ग्राउंड छीरपानी डोंगरगढ़ के पास चाकू दिखाकर लोगों को डरा-धमका रहा है। सूचना पर डोंगरगढ़ पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर आरोपी शिव चंद्रवंशी 19 साल निवासी रजानगर नाका के पास डोंगरगढ़ एवं संजय साहू 22 वर्ष निवासी मजार के पास डोंगरगढ़ को लोगों को चाकू दिखाकर डराते-धमकाते रंगे हाथ पकडक़र आरोपियों से 2 नग बटनवाला धारदार चाकू जब्त कर आरोपियों के विरूद्ध धारा-25 आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।  
 


अन्य पोस्ट