राजनांदगांव

लखोली स्कूल शिविर में 433 आवेदनों का समाधान
20-May-2025 4:45 PM
लखोली स्कूल शिविर में 433 आवेदनों का समाधान

राजनांदगांव, 20 मई। सुशासन तिहार अंतर्गत वार्डवासियो की समस्याओं का निराकरण करने एवं उन्हें शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने वार्डों में समाधान शिविर आयोजित किया जा रहा है। सोमवार को लखोली स्कूल मैदान में वार्ड नं. 28, 29, 30, 31 व 32 के लिए समाधान शिविर आयोजित किया गया। जिसमें उपरोक्त 5 वार्डों से प्राप्त 433 आवेदन का निराकरण बताया गया। जिसमें मांग के 327 तथा शिकायत के 106 आवेदन थे। 433 में 431 आवेदन का निराकरण किया गया है। शेष 2 आवेदन प्रक्रियाधीन है। इसी प्रकार अन्य विभाग जैसे लोककर्म, राजस्व, पुलिस, श्रम, स्वास्थ्य, महिला बाल विकास आदि विभागों में प्राप्त आवेदनों का निराकरण के संबंध में संबंधित विभाग के अधिकारियों ने जानकारी दी। आगामी शिविरों के समय में परिवर्तन कर सुबह 9.30 से दोपहर 2 बजे तक शिविर आयोजित किए जाएंगे।
 


अन्य पोस्ट