राजनांदगांव
एक आरोपी गिरफ्तार अन्य की तलाश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 मई। शहर के चिखली शराब दुकान में शराब खरीदी कर बाइक चोरी और सनसिटी इलाके से और एक मोटर साइकिल चोरी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वहीं अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।
मिली जानकारी क अनुसार 18 मई को घुमका थाना क्षेत्र के ग्राम बोटेपार निवासी प्रार्थी राजकुमार उर्फ राजू ने 18 मई को रिपोर्ट दर्ज कराया कि 14 मई को पेशी में राजनंादगांव आया था। पेशी के बाद घर जाते समय देशी-विदेशी शराब दुकान चिखली राजनंादगांव में करीबन 3 बजे शराब खरीदने शराब दुकान गया था, जहां अपनी मोटर साइकिल को खड़ा कर शराब लेने दुकान गया, वहां से आने के बाद जहां मोटर साइकिल खड़ी किया था, वहां नहीं था। इसकी मोटर साइकिल को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। चिखली चौकी स्टॉफ द्वारा टीम गठित कर अज्ञात चोर व चोरी गए मोटर साइकिल की पतासाजी के दौरान संदेही निखिल बघेल को हिरासत में लेकर पूछताछ किया। अपने कथन में बताया कि वह अपने जीजा शिवम चुटकेरिया एवं उनके दोस्त राज चुटकेरिया के साथ शराब दुकान चिखली गया था। वह दूर अपनी एक्टिवा वाहन में खड़ा था। जीजा एवं उनके दोस्त शराब दुकान के सामने खड़ी मोटर साइकिल को को जीजा एवं उसके दोस्त ने गाड़ी को चुराकर और निखिल एक्टिवा से सनसिटी राजनंादगांव गए।
जहां उन्होंने एक और मोटर साइकिल को चोरी किए और उसी मोटर साइकिल से जीजा और राज द्वारा सनसिटी से चुराई गई बाइक को लेकर नागपुर की ओर चले गए। बाद में जीजा ने बताया कि जाते समय बोरतलाव के पास एक आदमी से पैसा लूट किए हैं, जिसे राज ने रखा है। साथ ही सनसिटी से चुराई बाइक भी अपने साथ ले गए हैं। शराब दुकान के पास से चुाई बाइक को मुझे दे दिए, जिसे कन्हारपुरी से बायपास रोड में खेत में दीवार के किनारे रखा हूं।
घटना करना स्वीकार करने पर 19 मई को आरोपी द्वारा बताए गए स्थान कन्हारपुरी बायपास रोड़ खेत में दीवार के किनारे रखी बाइक को जब्त किया गया। आरोपी का कृत्य अपराध धारा सदर का घटित करने का पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने से आरोपी निखिल बघेल को विधिवत गिरफ्तार किया गया। साथ ही दो आरोपी फरार हैं। आरोपी का पूर्व आपराधिक रिकार्ड होने एवं शहर में लगातार मोटर साइकिल चोरी की वारदात लगातार जिसे रोकने आरोपी को गिरफ्तार कर विधिवत कार्रवाई कर माननीय न्यायलय में पेश कर जेल दाखिल किया गया।


